21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: बिहार में कई नये दलों की इंट्री, 2020 में इतनी पार्टियों ने लड़ा था विधानसभा चुनाव

Bihar Election: 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में कई नए दल पहली बार चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. पिछली बार 212 दलों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जबकि 1299 निर्दलीय भी भाग्य आजमाये थे. इस बार करीब आधा दर्जन से ज्यादा नयी पार्टियां मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं.

Bihar Election: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार भी कई नये दलों की इंट्री होने जा रही है. हालांकि, भारत निर्वाचन आयोग ने हाल ही में 334 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को चुनावी सूची से हटाने का निर्णय लिया है, जिनमें बिहार के 17 दल शामिल हैं. बिहार में पांच साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक राजनीतिक दलों की हिस्सेदारी देखी जा सकती है. 2020 के विधानसभा चुनाव में 6 राष्ट्रीय दलों ने हिस्सा लिया था तो 4 राजस्तरीय दल भी शामिल हुए थे. कुल मिलाकर उस चुनाव में 212 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया था. बिहार में पंजीकृत राजनीतिक दलों की संख्या 184 हैं.

1299 निर्दलीय प्रत्याशियों में केवल एक को मिली जीत

कुल 212 राजनीतिक दलों के अलावा 2020 विधानसभा चुनाव में 1299 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना भाग्य आजमाया था और केवल एक ने जीत हासिल की थी. कुल मिलाकर 3733 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से 3205 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. उस चुनाव में वोटों की हिस्सेदारी के हिसाब से देखें तो मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही था. राष्ट्रीय जनता दल को 97,38,855 वोट हासिल हुए थे तो भारतीय जनता पार्टी को 82,02,067. तीसरे स्थान पर रहने वाली जेडीयू को 64,85,179 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था, सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दलों के गठबंधनों के बीच बहुत नजदीकी मुकाबला देखने को मिला था. पूरे राज्य में केवल 12,000 वोटों के अंतर से महागठबंधन पिछड़ गया था और एनडीए के नेता नीतीश कुमार ने सरकार बनाई थी.

2025 में पहली बार लड़ेंगी ये पार्टियां

  • जनसुराज पार्टी: प्रशांत किशोर की जनसुराज बिहार में पहले लोकसभा और विधानसभा का उपचुनाव लड़ चुकी है, लेकिन विधानसभा चुनाव पहली बार लड़ने जा रही है.
  • इंडियन इंकलाब पार्टी: आईपी गुप्ता ने इस पार्टी का गठन किया है और वे बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुके हैं.
  • जनशक्ति जनता दल: तेज प्रताप यादव ने आरजेडी से अलग होकर इस पार्टी का गठन किया है और वे महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.
  • आरसीपी सिंह की नई पार्टी: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अपनी नई पार्टी का ऐलान किया है, जो बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगी.
  • आजाद समाज पार्टी: चंद्रशेखर आजाद की पार्टी भी बिहार में चुनाव लड़ने की तैयारी में है.
  • सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी: ओम प्रकाश राजभर ने बिहार में 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और सम्मानजनक सीटों की मांग की है.

2020 में हिस्सा लेनेवाली राष्ट्रीय पार्टियां

  • भारतीय जनता पार्टी (BJP)
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC)
  • बहुजन समाज पार्टी (BSP)
  • कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI)

2020 में हिस्सा लेनेवाली क्षेत्रीय पार्टियां

  • जनता दल (यूनाइटेड) (JDU)
  • राष्ट्रीय जनता दल (RJD)
  • लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP(R)
  • राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP)
  • हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) (HAM)
  • विकासशील इंसान पार्टी (VIP)

चुनाव लड़नेवाने अन्य प्रमुख दल

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)
अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPM)
प्लूरल्स पार्टी
अन्य राज्यों के राज्यस्तरीय दलों ने भी बिहार में अपने भाग्य आजमाए थे. ऐसे दलों में जेडीएस, जेएमएम, एनपीईपी, एसएचएस, एआईएफबी आदि दल शामिल हुए थे.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel