Bihar News: पटना. नये साल के अंतिम महीने दिसंबर में होने वाली छुट्टियों में घूमने-फिरने जाने वाले लोगों को ट्रेनों में मारा-मारी के हालात देखने को मिल रहे हैं. छुट्टियों को लेकर लोगों ने अभी से परिजनों के साथ शहर से बाहर घूमने का कार्यक्रम तैयार कर लिया है, लेकिन इसमें ट्रेनों में जगह न होने से अधिकांश ऐसे लोग हैं जिन्हें अपने कार्यक्रम को बदलने के लिए विवश होना पड़ रहा है. दूसरी ओर यात्री बस के साथ-साथ ट्रेवल्स एजेंसियों के यहां संपर्क कर रहे हैं. वहीं लोगों की माने तो नववर्ष के स्वागत की तैयारियों में लोग पर्यटन स्थलों की ओर घूमने जाते हैं.
Bihar News: पटना, दिल्ली व कोलकता रूट की ट्रेनें फूल
पटना से दिल्ली जाने वाली संपूर्णक्रांति, तेजस राजधानी, श्रमजीवी, विक्रमशिला, मुंबई जाने वाली पाटलिपुत्र एलटीटी, रांची जाने वाली पटना हटिया, देहरादून जाने वाली कुंभ व कोलकाता जाने वाली राजेंद्रनगर हावड़ा एक्सप्रेस और जम्मू-कश्मीर की ओर जाने वाली अर्चना, हिमगिरी जैसी प्रमुख ट्रेनों में अगले साल के पांच जनवरी तक नो रूम (गाड़ी में बिल्कुल भी जगह नहीं) के हालात हैं. जिसके चलते लोग बसों एवं निजी वाहनों का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं. आलम यह है कि प्रमुख ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची 150 के पार तक जा पहुंची है. ऐसे में तत्काल में भी टिकट कंफर्म होने की संभावना नहीं दिख रही है. जिससे अधिकांश यात्री दूसरा विकल्प की तलाश कर रहे हैं.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

