16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: रेलवे के सारे दावे फेल, ट्रेनों में नहीं मिल रहे कंफर्म टिकट

Bihar News: प्रमुख ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची 150 के पार तक जा पहुंची है. ऐसे में तत्काल में भी टिकट कंफर्म होने की संभावना नहीं दिख रही है. जिससे अधिकांश यात्री दूसरा विकल्प की तलाश कर रहे हैं.

Bihar News: पटना. नये साल के अंतिम महीने दिसंबर में होने वाली छुट्टियों में घूमने-फिरने जाने वाले लोगों को ट्रेनों में मारा-मारी के हालात देखने को मिल रहे हैं. छुट्टियों को लेकर लोगों ने अभी से परिजनों के साथ शहर से बाहर घूमने का कार्यक्रम तैयार कर लिया है, लेकिन इसमें ट्रेनों में जगह न होने से अधिकांश ऐसे लोग हैं जिन्हें अपने कार्यक्रम को बदलने के लिए विवश होना पड़ रहा है. दूसरी ओर यात्री बस के साथ-साथ ट्रेवल्स एजेंसियों के यहां संपर्क कर रहे हैं. वहीं लोगों की माने तो नववर्ष के स्वागत की तैयारियों में लोग पर्यटन स्थलों की ओर घूमने जाते हैं.

Bihar News: पटना, दिल्ली व कोलकता रूट की ट्रेनें फूल

पटना से दिल्ली जाने वाली संपूर्णक्रांति, तेजस राजधानी, श्रमजीवी, विक्रमशिला, मुंबई जाने वाली पाटलिपुत्र एलटीटी, रांची जाने वाली पटना हटिया, देहरादून जाने वाली कुंभ व कोलकाता जाने वाली राजेंद्रनगर हावड़ा एक्सप्रेस और जम्मू-कश्मीर की ओर जाने वाली अर्चना, हिमगिरी जैसी प्रमुख ट्रेनों में अगले साल के पांच जनवरी तक नो रूम (गाड़ी में बिल्कुल भी जगह नहीं) के हालात हैं. जिसके चलते लोग बसों एवं निजी वाहनों का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं. आलम यह है कि प्रमुख ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची 150 के पार तक जा पहुंची है. ऐसे में तत्काल में भी टिकट कंफर्म होने की संभावना नहीं दिख रही है. जिससे अधिकांश यात्री दूसरा विकल्प की तलाश कर रहे हैं.

Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel