20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिजिटल होंगे बिहार के 25 हजार स्कूल, जानिए बच्चों को कब से मिलेगी ये सुविधा

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य के 25,000 मध्य विद्यालयों में दो-दो स्मार्ट क्लासरूम बनाने का निर्णय लिया है. सरकार की इस योजना के तहत राज्यभर में कुल 50,000 स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से टेंडर जारी कर दिया गया है.

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य के 25,000 मध्य विद्यालयों में दो-दो स्मार्ट क्लासरूम बनाने का निर्णय लिया है. सरकार की इस योजना के तहत राज्यभर में कुल 50,000 स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से टेंडर जारी कर दिया गया है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्मार्ट क्लासरूम बनाने का काम अक्टूबर महीने से शुरू होगा.

200 से अधिक मध्य विद्यालयों को मिलेगा लाभ

मिली जानकारी के अनुसार जिले के 200 से अधिक मध्य विद्यालयों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इससे छात्रों को डिजिटल शिक्षा मिलेगी. इन स्मार्ट क्लासरूम में दो डिजिटल टीवी और कंप्यूटर सिस्टम की व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा अन्य आवश्यक उपकरणों की भी व्यवस्था रहेगी. इस कड़ी में एजेंसी को तीन साल के लिए अतिरिक्त वारंटी और दो साल के लिए मानक वारंटी प्रदान करनी होगी. स्मार्ट क्लासरूम बनने के बाद छात्रों की पढ़ाई में सुधार होगा.

शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार

इन डिजिटल उपकरणों के माध्यम से शिक्षकों को बेहतर तरीके से पढ़ाने में मदद मिलेगी. वहीं, छात्रों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी और वे तकनीक से भी जुड़ेंगे. इससे एक तरफ तो शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा और समय की भी बचत होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

96 मध्य विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस की सुविधा

जानकारी मिली है कि हाल ही में प्रधानाध्यापकों से ई-शिक्षाकोष के तहत स्कूलों से संबंधित आवश्यकताओं की जानकारी मांगी गई थी. जिसमें कक्षा 6 से 8 के 569 और कक्षा 9 से 12 के 166 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस की आवश्यकता बताई गई थी. अभी जिले के 285 हाई स्कूलों में उन्नयन स्मार्ट क्लासेस हैं, लेकिन 96 मध्य विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस की सुविधा उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें: स्टेट हाईवे से कनेक्ट बिहार की इस सड़क का 117 करोड़ में होगा नवनिर्माण, आसान होगी यात्रा

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel