21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेट हाईवे से कनेक्ट बिहार की इस सड़क का 117 करोड़ में होगा नवनिर्माण, आसान होगी यात्रा

Road in Bihar: बक्सर जिला के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. लंबे समय बाद चौसा-गोला-कोचस सड़क अब नई शक्ल लेने की तैयारी में है. कुल 22 किलोमीटर लंबी इस सड़क निर्माण के लिए 117 करोड़ 49 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है.

Road in Bihar: बक्सर जिला के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. लंबे समय बाद चौसा-गोला-कोचस सड़क अब नई शक्ल लेने की तैयारी में है. कुल 22 किलोमीटर लंबी इस सड़क निर्माण के लिए 117 करोड़ 49 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. योजना को लेकर सड़क निर्माण विभाग की तरफ से निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

सुगम होगी यातायात

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सड़क स्टेट हाईवे 17 के अंतर्गत आती है, जिसकी चौड़ाई 7 मीटर होगी. सड़क निर्माण के दौरान दो स्थानों पर मजबूत कंक्रीट की पुलिया का भी निर्माण किया जाएगा, जिससे बरसात या बाढ़ के समय भी यातायात बाधित नहीं होगी.

अभी जर्जर स्थिति में यह सड़क

अभी यह रास्ता बहुत ही जर्जर स्थिति में है, जिससे स्थानीय लोग और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जगह-जगह गड्ढों और उबड़-खाबड़ रास्तों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सड़क की खराब स्थिति की वजह से कई वाहन चालक इस मार्ग से गुजरने में भी कतराते हैं. इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद बक्सर से कोचस और आगे सासाराम की यात्रा न केवल आसान होगी, बल्कि इससे समय और ईंधन की भी बचत होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आधुनिक तकनीक से होगा मजबूतीकरण

बता दें कि यह सड़क न सिर्फ ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा साबित होगी, बल्कि इससे व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी. इस सड़क का मजबूतीकरण आधुनिक तकनीक से किया जाएगा, ताकि यह लंबे समय तक टिकाऊ रहे. विभाग ने इस निर्माण कार्य को समयसीमा के अंदर पूरा करने का लक्ष्य बनाया है.

इसे भी पढ़ें: पटना में पुलिस ने काटा 125 करोड़ का चालान, सबसे अधिक इस मामले में हुई कार्रवाई

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel