21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में इन 1 करोड़ लोगों को जल्द करना होगा ये काम, वरना सरकारी पेंशन योजना का पैसा बंद

Bihar News: बिहार में एक करोड़ से अधिक लोगों को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा देना होगा. निर्धारित समय पर प्रमाण पत्र जमा नहीं देने वाले लोगों के खाते में सरकारी पेंशन योजना का पैसा आना बंद हो जाएगा.

Bihar News: राज्य के एक करोड़ से अधिक लोगों को नवंबर 2025 तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा देना होगा. तय समय पर ऐसा नहीं करने वालों के खाते में सरकारी पेंशन का पैसा आना बंद हो सकता है. सभी पेंशन धारकों को साल में एक बार अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है.

चलेगा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान

लोगों को अपने-अपने मूल कार्यालय में इसे जमा देना होता है ताकि पेंशन जारी रहे. मिली जानकारी के अनुसार, पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग, भारत सरकार 1 नवंबर से 30 नवंबर, 2025 तक देश में चौथा राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान चलाएगा.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारक 1.13 करोड़

बता दें कि बिहार में पेंशन धारकों में अकेले 1.13 करोड़ सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारक हैं. इनके साथ ही बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार की सेवा से सेवानिवृत्त कर्मी, मृत सरकारी कर्मियों की पत्नियों को मिलने वाला पारिवारिक पेंशनधारक भी शामिल हैं. इसमें राज्य सरकार की सेवा से सेवानिवृत एवं पारिवारिक पेंशनधारकों की संख्या लगभग 3.5 लाख के करीब है.

घर-घर मिलती है सेवा

भारतीय डाक विभाग भी जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए घर-घर सेवा उपलब्ध कराता है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ‘पोस्टमैन के माध्यम से घर तक सेवा देता है. इसके अलावा पोस्टइन्फो ऐप या वेबसाइट के माध्यम से अपने घर पर इस सुविधा के लिए आवेदन किया जा सकता है.

डाउनलोड करना होगा ऐप

वहीं, खुद से जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए सबसे पहले जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड करना होगा. फिर वहां आधार नंबर और अन्य व्यक्तिगत जानकारी जैसे पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) नंबर और बैंक खाता की डिटेल्स देनी होगी. इसके बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी से अपनी पहचान सत्यापित करना होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ऐसे दाखिल करना होगा जीवन प्रमाण पत्र

जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से दाखिल किया जा सकता है. जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन दाखिल करने के लिए ऑनलाइन जीवन प्रमाण पोर्टल या जीवन प्रमाण ऐप का उपयोग किया जा सकता है. जबकि, ऑफलाइन सुविधा के तहत नजदीकी सीएससी केंद्र, बैंक की शाखा, पोस्ट ऑफिस या किसी सरकारी कार्यालय में जाकर बायो-मैट्रिक रूप से इसे जमा करने की सुविधा है.

इसे भी पढ़ें: जेल से रिहा होंगे IAS संजीव हंस, मनी लॉन्ड्रिंग केस में पटना हाई कोर्ट ने दी सशर्त जमानत

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel