बिहार में नक्सलियों की धरकपड़ जारी है. पिछले महीने झारखंड के बोकारो में हुए मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली अरविंद यादव मारा गया था. वहीं उसके बाद बिहार में एक के बाद एक करके कई फरार नक्सली पकड़े जा रहे हैं. इसी क्रम में गया जिले के आमस थाना क्षेत्र से वांछित नक्सली देव कुमार पासवान गिरफ्तार हुआ. करीब 8 साल पहले डुमरिया थाना क्षेत्र के जंगलों में बारुदी सुरंग ब्लास्ट करके पुलिस की जीप को उड़ाया गया था. इस मामले में देव कुमार पासवान भी आरोपी था. 8 साल से वो फरार चल रहा था.
पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर दबोचा
नक्सली देव कुमार पासवान को जिला पुलिस और एसटीएफ की विशेष टीम ने संयुक्त कार्रवाई करके गिरफ्तार किया है. गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में उसकी गिरफ्तारी हुई. उसकी खोज पुलिस को बीते 8 सालों से थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की देव रेगनियां गांव के टोला मरीचा में अपने घर पर मौजूद है.
ALSO READ: पटना समेत बिहार के दो जिलों में बम की अफवाह से हड़कंप, ATS की भी उड़ी नींद, तीन गिरफ्तार
खदेड़कर नक्सली को पकड़ा गया
सूचना मिलने के बाद एसएसपी आनंद कुमार के मार्गदर्शन में और इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में डुमरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पुलिस दलबल और एसटीएफ की टीम के साथ मिलकर वहां दबिश डाली. जब उस घर में छापेमारी होने लगी तो देव कुमार भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़कर धर दबोचा.
पुलिस की जीप को उड़ाने का है आरोपी
गया जिले में 8 नवंबर 2018 को पुलिस की जीप को उड़ा दिया गया था. डुमरिया थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. सुरक्षाबलों को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने भी पूरी तैयारी की थी. बारूदी सुरंग तैयार किया गया था. घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस की जीप को उड़ा दिया था. इस मामले में देव कुमार पासवान भी आरोपी था. इस घटना के बाद से ही वो फरार चल रहा था.