26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना समेत बिहार के दो जिलों में बम की अफवाह से हड़कंप, ATS की भी उड़ी नींद, तीन गिरफ्तार

पटना समेत बिहार के दो जिलों में बम की अफवाह से हड़कंप मचा रहा. सीतामढ़ी में रेलवे स्टेशन परिसर में बम की अफवाह उड़ी. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पटना में एक लावारिश बैग से हड़कंप मचा रहा.

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर बिहार भी अलर्ट मोड पर है. रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड समेत तमाम संवेदनशील जगहों पर निगरानी बढ़ा दी गयी है. इस बीच सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन परिसर में बम की अफवाह से हड़कंप मच गया. पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार भी किया. जबकि पटना के दानापुर में एक लावारिश बैग मिलने से हड़कंप मचा रहा.

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन परिसर में बम की अफवाह

सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन परिसर स्थित हनुमान मंदिर के पास रविवार की शाम बम की अफवाह से हड़कंप मच गया. दरअसल, कुछ युवकों ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को बताया कि स्टेशन परिसर में बम है. सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे प्रशासन में घबराहट फैल गयी. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

ALSO READ: बिहार के तीन जिलों में पुलिस पर जानलेवा हमले, थानेदार समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी जख्मी

पटना मुख्यालय से आयी सूचना, तीन गिरफ्तार

पटना मुख्यालय ने मेहसौल थाने की गश्ती टीम को यह सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही बशीर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. साथ ही उसके दो साथी भी गिरफ्तार कर लिये गये.

पटना में एक लावारिश बैग से हड़कंप मचा

इधर, पटना के दानापुर में एक लावारिस बैग ने हड़कंप मचा दिया. दानापुर छावनी क्षेत्र के पास सगुना मोड़ पर रविवार की दोपहर एक लावारिस बैग मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मिल गया.लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. आनन-फानन में बम निरोधक दस्ता और एटीएस को भी बुलाया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच उस जगह की नाकेबंदी की गयी और उस ट्रॉली बैग को पीपा पुल पर सुनसान जगह बालू के ढेर पर ले जाया गया.

बैग खोला तो सभी रह गए हैरान

पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने जब बैग को खोलकर देखा तो सभी हैरान हो गए. बैग में कपड़ा और चश्मा वगैरह मिला. पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि पता लग सके कि इस बैग को उक्त जगह पर किसने रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel