Monsoon 2025: बिहार में मानसून की एंट्री अभी नहीं हुई है. बिहार का मौसम लगातार करवट ले रहा है. कहीं प्रचंड गर्मी तो कहीं बारिश दस्तक दे रही है. राज्य में अगले 48 घंटे गर्मी बढ़ने के आसार हैं. तापमान अभी और बढ़ने वाला है. इसके बाद आंधी-पानी की आशंका भी है. इस बीच मानसून का इंतजार लोगों को बेसब्री से है ताकि मानसून की बारिश से गर्मी में लोगों को राहत मिल सके.
कहां ठहरा है मानसून?
बिहार में मानसून का प्रवेश द्वार सीमांचल इलाके के किशनगंज को कहा जाता है. जो बिहार-बंगाल का बॉर्डर जिला है. किशनगंज के ठीक ऊपरी इलाके में पश्चिम बंगाल में ही अभी मानसून रूका हुआ है. पिछले 11 दिनों से मानसून इस इलाके में ही ठहरा हुआ है. मानसून के आगे बढ़ने के लिए अभी तक किसी तरह की उपयुक्त परिस्थिति भी नहीं दिखायी दे रही है.
बिहार में कब आएगा मानसून?
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, वर्तमान में जो हालात हैं उसमें मानसून परंपरागत समय से लेट बिहार में आ सकता है. चूंकि बिहार में शक्तिशाली पछुआ हवा चल रही है. इस बीच कभी-कभी उत्तरी हवा भी चल रही है जिसके कारण मानसून आने में अभी लेट हो सकता है. बताया कि बिहार में मानसून की लेट एंट्री किसानों के लिए हानिकारक हो सकती है. धान की खेत प्रभावित होगी.
भागलपुर में मानसून की एंट्री कब?
भागलपुर में जून की तेज धूप से लोग परेशान हैं. अगले तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी ही होगी. हवा का रुख बदला तो हल्की बारिश भी हो सकती है लेकिन उमस और अधिक परेशानी बढ़ागी. इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि जिले में 15 जून तक मानसून के प्रवेश की संभावना है.
7 जिलों में 40 के पार गया तापमान, फिर करवट लेगा मौसम
बिहार में 10 जून तक मौसम का मिजाज कुछ अधिक गर्म रह सकता है. सात जिलों में पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है. IMD पटना की आधिकारिक रिपोर्ट बताती है कि पटना, गया, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास और औरंगाबाद में रविवार को तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ. मौसम विभाग ने बताया कि अभी मौसम लगातार करवट ले सकता है. 11 से 14 जून तक आंधी-पानी की स्थिति बने रहने की भी आशंका है.