8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: श्रीनगर में बांका निवासी युवक की आतंकियों ने की हत्या, फिर एक गोलगप्पा बेचने वाला ही निशाने पर

श्रीनगर में 15 दिनों के अंदर आतंकियों ने दो बिहारवासी कामगारों की हत्या की है. शनिवार को आतंकी ने बांका जिला के अरविंद कुमार साह को गोली मारी. अरविंद कुमार भी गोलगप्पा बेचने का काम श्रीनगर में करते थे.

श्रीनगर में आतंकियों ने एक और बिहारवासी की हत्या गोली मारकर कर दी है. मृतक की पहचान अरविंद कुमार साह के रूप में की गई है जो श्रीनगर में गोलगप्पा बेचने का काम करते थे. 15 दिनों के अंदर में यह दूसरी घटना है जब बिहार के कामगारों को आतंकी ने निशाना बनाया है.

शनिवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने बिहार के अरविंद कुमार साह को गोली मार दी. जिससे उनकी मौत अस्पताल पहुंचाने से पहले ही हो गई. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, आईजीपी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि कुछ दिनों पहले 8 अक्टूबर को श्रीनगर में आतंकी ने एक गोपगप्पा बेचने वाले बिहारवासी वीरेंद्र कुमार की हत्या इसी तरह गोली मारकर कर दी थी.

शनिवार को आतंकियों ने जिस युवक की हत्या की है उनकी पहचान बांका निवासी के रूप में हुई है. पहचान पत्र के अनुसार, मृतक अरविंद साह की आयु करीब 30 साल थी. वहीं 15 दिनों के अंतराल में लगातार गोलगप्पा बेचने वाले दो बिहारवासियों की हत्या से सूबे के लोगों में आक्रोश है.


Also Read: दीपावली और छठ में बिहार आने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, मुख्यमंत्री ने विशेष तैयारी के दिये निर्देश

कुछ दिनों पहले भागलपुर के वीरेंद्र कुमार की हत्या के बाद उनका शव भी बिहार नहीं आ सका था. श्रीनगर में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. श्रीनगर के मेयर ने इस घटना पर खेद प्रकट करके खुद भागलपुर आकर मृतक के परिजनों से मिलने की बात कही थी.

श्रीनगर में बिहार के एक और युवक को आतंकियों के द्वारा गोली मारने की घटना की निंदा अमर अब्दुल्ला ने की है. उन्होंने ट्वीट करके खेद जताया है. अब्दुल्ला ने लिखा कि मृतक अरविंद कुमार उम्मीद लेकर श्रीनगर आये थे और यहां उनकी हत्या कर दी गई. ये बेहद निंदनीय है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel