10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar ka Mausam: बिहार में अब बदलेगा मौसम का मिजाज, गिरेगा पारा और बढ़ेगी ठंड

Bihar ka Mausam: बिहार में बहुत जल्द ठंड दस्तक देने वाली है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 26 अक्टूबर से बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं, 30 और 31 अक्टूबर को पूरे बिहार में बारिश के आसार हैं.

Bihar ka Mausam: बिहार में अब बहुत जल्द ठंड दस्तक देने वाली है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 अक्टूबर से बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. वहीं, 30 और 31 अक्टूबर को पूरे बिहार में बारिश के आसार हैं. इसकी वजह बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भरी हवाएं है.

यहां होगी बारिश

मुख्य रूप से जमुई, नवादा, बांका, किशनगंज और अररिया जैसे जिलों में अच्छी बारिश की उम्मीद है. वहीं, उत्तर बिहार के कुछ सीमित हिस्सों में हल्की या छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है.

नवंबर में ठंड की दस्तक

इस बारे में मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में होने वाली बारिश के बाद नवंबर के पहले सप्ताह से ही ठंड की शुरुआत हो जाएगी. इस कड़ी में दिन के तापमान में गिरावट के साथ सुबह और रात में ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी. मौसम परिवर्तन का असर छठ पर्व के समय तक और साफ-साफ  दिखेगा.

सामान्य रहेगा पटना का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना में आज मौसम सामान्य रहेगा. धूप हल्की तेज रहेगी और यहां का अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. जबकि शाम होते-होते हल्की ठंडक महसूस होने लगेगी. 26 अक्टूबर से आसमान में बादल घिरने शुरू होंगे और 30-31 अक्टूबर को पटना में भी बारिश की संभावना है. इस बारिश के बाद तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है.

नमी वाली हवाएं बढ़ाएगी ठंड

मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार से ही दक्षिण-पूर्वी बिहार के इलाकों में बादल छाने शुरू हो जाएंगे. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ रहा है. जिस वजह से नमी भरी हवाएं बिहार की ओर बढ़ रही हैं. ये हवाएं जैसे-जैसे मजबूत होंगी, राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की स्थिति बनने लगेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

छठ पूजा में कैसा रहेगा मौसम

बता दें कि इस साल छठ महापर्व 26 से 29 अक्टूबर तक है. अनुमान है कि इस दौरान तापमान संतुलित रहेगा. दिन का तापमान 29 से 31 डिग्री तक रहेगा.  इस कड़ी में सुबह-शाम हल्की सिहरन और हवा की नरमी रहेगी. बारिश की संभावना बहुत कम है. वहीं घाटों पर हवाओं का प्रभाव सामान्य ही रहेगा. यानी छठ पूजा के दौरान मौसम सामान्य रहेगा. इसलिए मौसम से व्रती और परिवार को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: वास्तुकला और अनोखी परंपराओं का संगम, छठ के लिए मशहूर हैं बिहार के ये पांच ऐतिहासिक घाट

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel