Bihar Ka Mausam: बिहार में दिसंबर की शुरुआत के साथ ठंड धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. बुधवार को बेतिया, गोपालगंज समेत 12 जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सुबह-सुबह ठिठुरन बढ़ गई. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अगले दो दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में सुबह और शाम को कोहरा बने रहने की संभावना है. हालांकि अभी शीतलहर की स्थिति नहीं बनेगी, लेकिन न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट जारी रहेगी.
पछुआ हवा के 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बहने की उम्मीद है, जिससे सर्द हवा का प्रभाव और तेज होगा. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान अगले कुछ दिनों में 9 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. पिछले 24 घंटे में पटना, समस्तीपुर, गोपालगंज, बेतिया समेत कई जिलों में कोहरा दर्ज किया गया, वहीं समस्तीपुर 10.4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा जिला रहा.
19 दिसंबर के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह से बिहार में कड़ाके की ठंड शुरू होगी. रिपोर्ट के अनुसार, पहले सप्ताह में न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट संभावित है, जबकि दूसरे सप्ताह में यह 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. तीसरे सप्ताह तक तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के भी नीचे गिर सकता है. महीने के अंतिम सप्ताह में शीतलहर चलने की पूरी संभावना है, जो जनवरी मध्य तक जारी रह सकती है.
पटना के तापमान में गिरावट, बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मंगलवार को पटना में अधिकतम तापमान 0.6 डिग्री घटकर 25.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस बीच दिसंबर महीने में सामान्य या उससे अधिक बारिश होने की भी संभावना है.
नवंबर की बारिश ने इस बार कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 2021 से 2024 के बीच नवंबर में लगभग सूखा रहने वाला बिहार इस साल बारिश से तरबतर हुआ. पटना में 9.8 एमएम, गया में 14.3 एमएम, भागलपुर में 70.9 एमएम, पूर्णिया में 46.4 एमएम और वाल्मीकिनगर में 23.2 एमएम बारिश दर्ज की गई.

