ePaper

Bihar Ka Mausam: बिहार में अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? विभाग ने जारी की बड़ी चेतावनी

24 Jan, 2026 12:27 pm
विज्ञापन
Bihar Ka Mausam cold for next 5 days imd alert

बिहार में अगले 5 दिन सामान्य रहेगा मौसम (सांकेतिक तस्वीर)

Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड को लेकर तापमान नॉर्मल बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो, अगले 5 दिनों तक मौसम के मिजाज में कुछ खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. पिछले 24 घंटे में नालंदा जिले का राजगीर सबसे ज्यादा ठंडा रहा.

विज्ञापन

Bihar Ka Mausam: बिहार में अगले पांच दिनों तक के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के अलग-अलग जगहों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है. सुबह और शाम लोगों को ज्यादा ठंड महसूस होगी. लेकिन दोपहर में अच्छी धूप खिली रहेगी, जिससे ठंड का असर बेहद कम महसूस होगा.

बिहार में फिर ठंड बढ़ने की संभावना

मौसम विभाग की तरफ से यह भी संभावना जताई गई है कि जनवरी लास्ट या फिर फरवरी के पहले वीक में थोड़ी ठंड बढ़ सकती है. अभी मौसम में बदलाव नहीं होने की वजह वैज्ञानिकों ने बताया कि बिहार में कोई भी पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव नहीं है. इसके साथ ही शुष्क हवाएं चल रही, जिससे ठंड का असर कम हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से ठंड बढ़ती है लेकिन इसके कमजोर होने से तापमान सामान्य बना हुआ है.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा तापमान?

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतर जगहों के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री शुक्रवार को नालंदा के राजगीर में दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री कैमूर में दर्ज किया गया. राज्य का न्यूनतम तापमान 7.3 से 13.3 डिग्री के बीच रहा. जबकि राज्य का अधिकतम तापमान 24-28.1 डिग्री के बीच रहा.

पटना में मौसम का हाल

पटना में मौसम को लेकर विभाग का पूर्वानुमान है कि ठंड अभी बढ़ने के आसार नहीं है. इसके साथ ही कोई अलर्ट भी जारी नहीं किया गया है. सुबह के वक्त हल्की कोहरे की स्थिति रह सकती है. लेकिन फिर धूप खिलने से लोगों को राहत मिल जा रही है. तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. शनिवार को बगहा, बोतिया, गोपालगंज समेत बाकी के कई जिलों में भी कोहरे की स्थिति रही.

Also Read: JP Ganga Path: दो फेज में इस तरह होगा जेपी गंगा पथ का एक्सटेंशन, अप्रैल से शुरू होगा काम, क्या मिला आदेश?

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें