21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: पटना के गांधी मैदान में निकाली गयी ये 13 झांकियां, 125 यूनिट मुफ्त बिजली भी रहा थीम…

Video: 15 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में 13 झांकियां निकाली गयी. अलग-अलग विभागों की ओर से निकानी गयी इन झांकियों में ऊर्जा विभाग की झांकी का थीम मुफ्त बिजली से जुड़ा था.

स्वतंत्रता दिवस 2025 के दिन पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने ध्वाजारोहण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कई बड़े ऐलान भी किए. इस दौरान विभिन्न विभागों की 13 मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया. हाल में सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली की जो सौगात बिहारवासियों को दी है. उससे जुड़ी झांकी का भी प्रदर्शन किया गया.

गांधी मैदान में निकाली गयी 13 झांकियां

पटना के गांधी मैदान में अलग-अलग विभागों की 13 झांकियां इस बार स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गयीं. इनमें सरकार की योजनाओं से जुड़ी झांकियों ने गांधी मैदान से देशभर के लिए संदेश दिया. इनमें ही एक थी 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की झांकी.

ALSO READ: बिहार में बारिश का सिस्टम कमजोर पड़ा, इस दिन से फिर करवट लेगा मौसम, होगी भारी बारिश…

बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की झांकी

गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस 2025 पर समाज कल्याण विभाग की ओर से जो झांकी निकाली गयी उसमें सरकार की ओर से बिहार में बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहायता योजनाओं को दिखा गया.

गृह विभाग की झांकी

पटना के गांधी मैदान में निकाली गयी 13 झांकियों में एक गृह विभाग की ओर से भी निकाली गयी झांकी थी. जिसमें “बिहार अग्निशमन सेवा: आधुनिकता की ओर बढ़ते कदम” थीम पर झांकी निकाली गई.

उद्योग विभाग की झांकी

गांधी मैदान में 15 अगस्त के कार्यक्रम में एक झांकी उद्योग विभाग ने भी निकाली. जिसमें “बिहार का वैश्विक निर्यात: लोकल से ग्लोबल” थीम पर झांकी निकाली गयी. उद्योगों की स्थानीय ताकत को वैश्विक बाजारों तक पहुंचाने के प्रयास को इसके माध्यम से बताया गया.

खेल विभाग की ओर से निकाली गयी झांकी …

स्वतंत्रता दिवस समारोह में खेल विभाग की ओर से निकाली गयी झांकी का थीम “खेल के रंग, बिहार के संग” पर आधारित थी.

मद्य निषेध विभाग की झांकी

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से निकाली गयी झांकी “मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना” पर आधारित थी.

कृषि विभाग की ओर से भी झांकी निकाली गयी

स्वतंत्रता दिवस समारोह में कृषि विभाग की ओर से भी झांकी निकाली गयी. जिसका थीम “हर भारतीय के थाल में बिहार का एक व्यंजन” पर आधारित था.

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की झांकी

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से “बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप, वैशाली” पर आधारित झांकी निकाली गयी.

विधि विभाग की झांकी में बेटियों की बात

स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधि विभाग की ओर से “शादी नहीं शिक्षा दो, बेटी को खुला आसमान दो” थीम पर झांकी निकाली गयी. जिसमें बालिकाओं को शिक्षा और समान अवसर देने का संदेश था.

विवाह मंडप थीम पर झांकी

पंचायती राज विभाग की ओर से “मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना” के अंतर्गत विवाह मंडप थीम पर झांकी निकाली गयी जिसमें बेटियों के विवाह के लिए सरकार की योजना को बताया गया.

जीविका के महिला बैंक पर झांकी

ग्रामीण विकास विभाग की ओर से “जीविका के महिला बैंक: आत्मनिर्भर सशक्त नारी, समृद्ध बिहार की तैयारी” थीम पर झांकी निकाली गयी.

शिक्षा विभाग की झांकी

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिक्षा विभाग की ओर से जो झांकी निकाली गयी उसका थीम “पढ़ता बिहार, बढ़ता बिहार, सपने सच करता बिहार” था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel