Bihar Home Guard: बिहार में सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाले होमगार्ड जवानों के लिए राहत भरी खबर है. राज्य सरकार जल्द ही होमगार्ड जवानों को भी बिहार पुलिस की तरह बीमा योजना का लाभ देने की तैयारी कर रही है. इस दिशा में विभागीय स्तर पर मंथन शुरू हो चुका है और अंतिम निर्णय जल्द लिए जाने की बात कही गई है.
होमगार्ड जवान के परिजनों को भी मिलेगा आर्थिक सुरक्षा
उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने साफ कहा है कि होमगार्ड जवान भी कानून-व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और चुनाव ड्यूटी जैसे जोखिम भरे कार्यों में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं. ऐसे में अगर सेवा के दौरान किसी होमगार्ड जवान की मृत्यु होती है, तो उनके परिजनों को भी आर्थिक सुरक्षा मिलनी चाहिए. इसी उद्देश्य से उन्हें बीमा योजना के दायरे में लाने की प्रक्रिया शुरू की गई है.
36 पुलिसकर्मियों के परिजनों को दिया गया चेक
गृहमंत्री ने यह घोषणा पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की. इस मौके पर उन्होंने सेवा के दौरान शहीद हुए 36 पुलिसकर्मियों के परिजनों को बीमा मद से लगभग 25 करोड़ रुपये के चेक भी वितरित किए. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि किसी भी सुरक्षा कर्मी के परिवार को मुश्किल समय में अकेला न छोड़ा जाए.
बिहार पुलिस के जैसा दिया जाएगा बीमा कवर
अधिकारियों के मुताबिक, प्रस्तावित योजना के तहत होमगार्ड जवानों को भी उसी तरह का बीमा कवर दिया जाएगा, जैसा बिहार पुलिस को मिलता है. इसमें ड्यूटी के दौरान मृत्यु या गंभीर दुर्घटना की स्थिति में परिजनों को एकमुश्त आर्थिक सहायता दी जाएगी. इससे होमगार्ड जवानों और उनके परिवारों में सुरक्षा और भरोसे की भावना मजबूत होगी.
जल्द हो सकती है घोषणा
सरकार का मानना है कि इस फैसले से होमगार्ड जवानों का मनोबल बढ़ेगा और वे और अधिक समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकेंगे. फिलहाल गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय स्तर पर योजना के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर औपचारिक घोषणा कर इसे लागू कर दिया जाएगा. यह कदम राज्य में सुरक्षा बलों के कल्याण की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है.

