Bihar News: बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए 334 डॉक्टरों का ट्रांसफर किया है. इस फेरबदल के तहत राज्य के तीन जिलों के सिविल सर्जन समेत 65 चिकित्सा पदाधिकारियों का भी स्थानांतरण हुआ है.
नए पदस्थापनों में महत्वपूर्ण बदलाव
इस फेरबदल में डॉ. राजकुमार चौधरी को किशनगंज, डॉ. दीपक कुमार को शिवहर और डॉ. विनोद कुमार चौधरी को नवादा का मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. साथ ही, डॉ. अमित कुमार झा को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उपाधीक्षक बनाया गया है.
सम्पूर्ण राज्य में हुए बदलाव
स्वास्थ्य विभाग ने कुल 360 चिकित्सकों का पदस्थापन किया है, जिसमें 269 सीनियर रेजीडेंट्स, जूनियर रेजीडेंट्स और ट्यूटर्स शामिल हैं. इन सभी डॉक्टरों को तुरंत अपने नए स्थानों पर योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं.
हज यात्रा के लिए भेजे गए 10 डॉक्टर
स्वास्थ्य विभाग ने 2025 में शुरू होने वाली हज यात्रा के लिए 10 डॉक्टरों को दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर भेजने का आदेश दिया है. ये डॉक्टर अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में अपनी सेवाएं देंगे.
ये भी पढ़े: एक लड़की, तीन आशिक और एक लाश, बिहार में दसवीं के छात्र की चौंकाने वाली हत्या
स्वास्थ्य सेवा में नए बदलाव की उम्मीद
यह बदलाव राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. नए पदस्थापनों से विभाग में कार्यों की गति तेज होने और चिकित्सकीय सेवाओं में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.