16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar IAS Promotion: बिहार के 49 IAS अफसरों का प्रमोशन, नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी, 17 जिलों के डीएम भी इसमें शामिल

Bihar IAS Promotion: बिहार सरकार ने एक साथ 49 IAS अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. कई जिलों के डीएम को भी प्रमोशन दिया गया है. सरकार के इस निर्णय से प्रशासनिक कामकाज और तेज होने की उम्मीद है.

Bihar IAS Promotion: बिहार सरकार ने एक साथ 49 आईएएस अधिकारियों को प्रमोट कर बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक कई वरिष्ठ अधिकारियों को उनके अनुभव और काम के आधार पर अलग-अलग ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है. इसमें दो अधिकारियों को सर्वोच्च वेतनमान, तीन को प्रधान सचिव स्तर, 28 को विशेष सचिव और 16 अधिकारियों को अपर सचिव ग्रेड में जगह मिली है. खास बात यह है कि इन प्रमोट हुए अधिकारियों में 17 जिलों के डीएम भी शामिल हैं.

बिहार सरकार ने इन नेताओं को दिया प्रमोशन

1996 बैच के दो वरिष्ठ आईएएस विपिन कुमार जो भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं और राहुल सिंह जो सीबीएसई के अध्यक्ष हैं, इन्हें शीर्ष वेतनमान का प्रोफार्मा प्रमोशन दिया गया है. 2001 बैच के श्रीधर चेरिबोलू, जो वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत हैं, उनको उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रधान सचिव स्तर की जिम्मेदारी दी गई है. इसी बैच के राजेश कुमार कोसी प्रमंडल के आयुक्त और मयंक वरवड़े निदेशक बिहार शिक्षा परियोजना को भी यही ग्रेड मिला है.

2013 बैच के 27 IAS को विशेष सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है. इनमें भागलपुर डीएम नवल किशोर चौधरी, मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन, पश्चिम चंपारण डीएम धर्मेंद्र कुमार, बक्सर डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह, बांका डीएम नवदीप शुक्ला, मधुबनी डीएम आनंद शर्मा, जमुई डीएम नवीन कुमार, कैमूर डीएम सुनील कुमार और गोपालगंज डीएम पवन कुमार सिन्हा शामिल हैं. दूसरे विभागों में काम कर रहे कई अधिकारी, जैसे पथ निर्माण विभाग की शैलजा शर्मा, समाज कल्याण विभाग की रंजीता, स्वास्थ्य विभाग के छिरिड़ वाई भूटिया, बीपीएससी के सत्यप्रकाश शर्मा आदि को भी इसी ग्रेड में प्रमोशन दिया गया है.

गिरिराज सिंह के निजी सचिव बनें चयन ग्रेड विशेष सचिव

खगड़िया के बंदोबस्त पदाधिकारी अरुण कुमार झा, ग्रामीण विकास विभाग के नंदकिशोर झा, समाज कल्याण विभाग के नंदकिशोर सिंह, भू-अर्जन निदेशक कमलेश सिंह, आवास बोर्ड के एमडी राजीव कुमार श्रीवास्तव, कृषि विभाग के शैलेंद्र कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सत्येंद्र कुमार सिंह और वित्त विभाग के महावीर प्रसाद शर्मा को भी ऊंचे पद पर प्रमोशन मिला है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव योगेंद्र सिंह (2013 बैच) को भी चयन ग्रेड विशेष सचिव बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटे में बढ़ेगी ठंड, चलेगी तेज हवा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel