बिहार में आज जानकी नवमी का आयोजन किया जा रहा है. बिहार सरकार में जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा ने इस अवसर पर बिहार के साथ पूरे देश के लोगों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि बिहार की तर्ज पर पूरे देश में जानकी नवमी का अवकाश होना चाहिए. संजय झा ने अपने ट्वीट में कहा कि देश में जिस भव्यता के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी का जन्मोत्सव मनाया जाता रहा है, उनकी प्राणप्रिया, जनकसुता, जग जननी माता जानकी जी के प्राकट्योत्सव पर्व की उतनी चर्चा नहीं होती. आखिर क्यों?
संजय झा ने अपने ट्वीट में कहा है कि मान्यता है कि 'जानकी नवमी' के दिन ही मिथिला नरेश राजा जनक जी द्वारा प्रजा के कल्याण के लिए सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में हल चलाते समय मिथिला की धिया, माता सीता धरती से प्रकट हुई थीं. धार्मिक गाथाओं में भगवती सीता को सौभाग्य की देवी और माता लक्ष्मी का अवतार भी कहा गया है. शक्ति, सेवा, संयम, सद्भाव एवं समर्पण से परिपूर्ण माता सीता का जीवन संपूर्ण मानव जाति के लिए प्रेरणा का स्रोत है. जीवन की विभिन्न चुनौतियों का उन्होंने जिस साहस, संयम और सहनशीलता के साथ सामना किया, उसकी मिसाल युगों-युगों तक दी जाती रहेगी.
जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा ने नीतीश कुमार का धन्यवाद देते हुए कहा कि हम मिथिलावासी माननीय मुख्यमंत्री के आभारी हैं, कि उन्होंने बिहार में शुरू में ही 'जानकी नवमी' पर्व पर राजकीय अवकाश घोषित कर इसे एक नई पहचान दी है. बिहार देश का पहला राज्य है, जहां 'जानकी नवमी' पर सार्वजनिक अवकाश की व्यवस्था है. हम सभी चाहते हैं कि बिहार की तरह ही पूरे देश में 'जानकी नवमी' पर सार्वजनिक अवकाश हो, ताकि इस पर्व को भी 'रामनवमी' की तरह ही पूरे देश में लोकप्रियता मिले.