10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Free Electricity: सीएम नीतीश आज 125 यूनिट फ्री बिजली पर लेंगे फीडबैक, उपभोक्ताओं के लिए बड़ा मौका

Bihar Free Electricity: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 125 यूनिट फ्री बिजली पर उपभोक्ताओं से फीडबैक लेंगे. ऐसे में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए यह मौका बेहद खास माना जा रहा है. उपभोक्ता इससे जुड़ी बातों को सीएम नीतीश के सामने रख सकेंगे.

Bihar Free Electricity: सीएम नीतीश कुमार की तरफ से बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री देने का एलान किया गया था. जिसके बाद आज मुख्यमंत्री इस पर घरेलू उपभोक्ताओं से फीडबैक लेंगे. आज मंगलवार को सीएम नीतीश की उपभोक्ताओं से सीधा संवाद होगा. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए हर विद्युत आपूर्ति शाखा में 4 संवाद स्थल निर्धारित किए गए हैं.

मुख्य प्रोग्राम ऊर्जा ऑडिटोरियम में होगा

इस दौरान एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर या फिर टीवी के माध्यम से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को दिखाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा. राजधानी पटना में लगभग 152 जगहों से उपभोक्ता इस कार्यक्रम में वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. जिला मुख्यालय में भी लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. जानकारी के मुताबिक, पटना जिला मुख्यालय का मुख्य प्रोग्राम ऊर्जा ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के लाभुकों से फीडबैक लेंगे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे उपभोक्ता

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एक तकनीकी टीम का गठन किया गया है, जिसके जरिये मुख्यमंत्री के संदेश को बिना किसी बाधा के लाइव प्रसारित किया जाएगा. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए किया जाएगा. इस संवाद कार्यक्रम को लेकर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा था, लोगों को सरकार को सीधा फीडबैक देने का मौका मिलेगा. इससे योजना के बेहतर संचालन और पारदर्शिता को मजबूती मिलेगी.

आज पता चलेगा उपभोक्ता कितने हैं खुश

जानकारी के मुताबिक, इस संवाद में मुख्यमंत्री योजना के लाभ, इसके क्रियान्वयन और इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे और उपभोक्ताओं की राय भी लेंगे. इससे पता चल सकेगा कि इस स्कीम से उपभोक्ता कितने खुश हैं. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम, ऊर्जा मंत्री के अलावा कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

नीतीश सरकार ने की थी घोषणा

मालूम हो नीतीश सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट हर महीने फ्री बिजली देने का फैसला लिया, जिसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिल रहा है. जिनकी बिजली खपत 125 से कम है उन्हें बिजली मुफ्त में मिलेगी. लेकिन जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत ज्यादा है उन्हें बिजली की खपत में 125 यूनिट घटा कर बिजली बिल का भुगतान करना होगा. इससे बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 700 रुपये तक की बचत होगी. जबकि ग्रामीण उपभोक्ता को भी 500 सौ से ज्यादा का फायदा होगा.

Also Read: Bihar Weather Today: बिहार में बाढ़-बारिश का कहर, 8 जिलों में मूसलाधार अलर्ट, 10 नदियां उफान पर

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel