21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बाढ़: 48 घंटे में डूबने से 26 से अधिक मौत, सगी बहनों और मासूम भाई-बहन की एकसाथ उठी अर्थी

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ ने बीते 48 घंटे के अंदर 25 से अधिक लोगों की जिंदगी खत्म कर दी. डूबने से मौत के मामले अलग-अलग जिलों से सामने आए हैं. आधा दर्जन से अधिक मासूमों की मौत हुई है.

Bihar Flood: बिहार की नदियों में इन दिनों जबरदस्त उफान है. खासकर गंगा और कोसी की स्थित काफी विकराल हो चुकी है. नदियों का पेट भरा तो डूबने से मौत के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. केवल बांका, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर और कोसी-सीमांचल के जिलों में ही डूबने से 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत 48 घंटे के अंदर हो चुकी है. कई लोग पानी की तेज धार में बहकर लापता भी हो गए हैं.

रविवार को एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत

रविवार को बांका, बेगूसराय और कोसी-सीमांचल के जिलों में डूबने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी. सहरसा में दो, सुपौल में एक, मधेपुरा में एक, बेगूसराय में 7, बांका में दो और कटिहार में एक व्यक्ति की मौत डूबने से हो गयी. बांका में चांदन नदी की तेज धार में तीन बच्चे बह गए. यह आंकड़ा सिर्फ इन जिलों से जुड़ा है.

ALSO READ: Photos: भागलपुर में गंगा का विकराल रूप 7 तस्वीरों में देखिए, नदी में गिर रहे घर और शहर में चल रही नाव

सगी बहनों और चचेरे भाइयों की एकसाथ उठी अर्थी

इसके अलावे भी रविवार को बिहार में कई जगहों पर हादसे हुए. जहानाबाद में पइन में गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. जबकि सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पोखर में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबकर मौत हो गयी. ऐसे कई मामले दूसरे जिलों से भी सामने आए हैं.

सोमवार को भी 12 से अधिक लोगों की मौत, मासूम भाई-बहन की एकसाथ उठी अर्थी

सोमवार को भी बिहार में डूबने से कई लोगों की जान गयी. कोसी इलाके और पूर्वी बिहार में अलग-अलग हुए हादसों में डूबने से कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है. बांका में तीन लोगों की जान गयी. मुंगेर में चार, खगड़िया में दो, सहरसा में एक और भागलपुर में दो व्यक्ति की मौत डूबने से हुई है. खगड़िया के मोरकाही में मासूम भाई-बहन की अर्थी एकसाथ उठी. अपनी मां के साथ दोनों नानी घर आए थे और डूबने से दोनों की मौत हो गयी. भागलपुर के सुलतानगंज में किशोर जबकि पीरपैंती में बुजुर्ग की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हुई है.

11Kha 19 11082025 73 C731Bha119263796
बिहार में बाढ़: 48 घंटे में डूबने से 26 से अधिक मौत, सगी बहनों और मासूम भाई-बहन की एकसाथ उठी अर्थी 4

बाढ़ से बचने निकली बच्ची की डूबने से मौत

सोमवार को मुंगेर के नाजिरा गांव की बाढ़ पीड़िता बच्ची सोनम कुमारी हनुमान मंदिर के पास ऊंचे जगह पर शरण लेने जा रही थी. लेकिन गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. बरियारपुर रेलवे स्टेशन के पास भी एक युवक बाढ़ के पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी थी.

मासूम की मौत, नाव से गिरकर बुजुर्ग की भी गयी जान

मुंगेर में बरियारपुर प्रखंड के ही दो अलग-अलग पंचायत में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बालक और एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतकों में 3 वर्ष का एक मासूम भी है जो रक्षाबंधन में अपने नानी गांव इटहरी पंचायत के कल्याण टोला आया था. खेलने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. वहीं मछली पकड़ने के चक्कर में नाव से गिरकर मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान के पीछे एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Whatsapp Image 2025 08 12 At 3.06.43 Pm
बिहार में बाढ़: 48 घंटे में डूबने से 26 से अधिक मौत, सगी बहनों और मासूम भाई-बहन की एकसाथ उठी अर्थी 5
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel