Bihar Flood: बिहार की नदियों में इन दिनों जबरदस्त उफान है. खासकर गंगा और कोसी की स्थित काफी विकराल हो चुकी है. नदियों का पेट भरा तो डूबने से मौत के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. केवल बांका, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर और कोसी-सीमांचल के जिलों में ही डूबने से 2 दर्जन से अधिक लोगों की मौत 48 घंटे के अंदर हो चुकी है. कई लोग पानी की तेज धार में बहकर लापता भी हो गए हैं.
रविवार को एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत
रविवार को बांका, बेगूसराय और कोसी-सीमांचल के जिलों में डूबने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी. सहरसा में दो, सुपौल में एक, मधेपुरा में एक, बेगूसराय में 7, बांका में दो और कटिहार में एक व्यक्ति की मौत डूबने से हो गयी. बांका में चांदन नदी की तेज धार में तीन बच्चे बह गए. यह आंकड़ा सिर्फ इन जिलों से जुड़ा है.
सगी बहनों और चचेरे भाइयों की एकसाथ उठी अर्थी
इसके अलावे भी रविवार को बिहार में कई जगहों पर हादसे हुए. जहानाबाद में पइन में गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. जबकि सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में पोखर में नहाने गए दो चचेरे भाइयों की डूबकर मौत हो गयी. ऐसे कई मामले दूसरे जिलों से भी सामने आए हैं.
सोमवार को भी 12 से अधिक लोगों की मौत, मासूम भाई-बहन की एकसाथ उठी अर्थी
सोमवार को भी बिहार में डूबने से कई लोगों की जान गयी. कोसी इलाके और पूर्वी बिहार में अलग-अलग हुए हादसों में डूबने से कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है. बांका में तीन लोगों की जान गयी. मुंगेर में चार, खगड़िया में दो, सहरसा में एक और भागलपुर में दो व्यक्ति की मौत डूबने से हुई है. खगड़िया के मोरकाही में मासूम भाई-बहन की अर्थी एकसाथ उठी. अपनी मां के साथ दोनों नानी घर आए थे और डूबने से दोनों की मौत हो गयी. भागलपुर के सुलतानगंज में किशोर जबकि पीरपैंती में बुजुर्ग की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हुई है.

बाढ़ से बचने निकली बच्ची की डूबने से मौत
सोमवार को मुंगेर के नाजिरा गांव की बाढ़ पीड़िता बच्ची सोनम कुमारी हनुमान मंदिर के पास ऊंचे जगह पर शरण लेने जा रही थी. लेकिन गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. बरियारपुर रेलवे स्टेशन के पास भी एक युवक बाढ़ के पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी थी.
मासूम की मौत, नाव से गिरकर बुजुर्ग की भी गयी जान
मुंगेर में बरियारपुर प्रखंड के ही दो अलग-अलग पंचायत में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बालक और एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतकों में 3 वर्ष का एक मासूम भी है जो रक्षाबंधन में अपने नानी गांव इटहरी पंचायत के कल्याण टोला आया था. खेलने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. वहीं मछली पकड़ने के चक्कर में नाव से गिरकर मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान के पीछे एक व्यक्ति की मौत हुई है.


