Bihar Flood: बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में भागलपुर और अन्य बाढ़ प्रभावित जिलों में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा हुई. आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने उन्हें गंगा के किनारे वाले 10 जिलों में राहत कार्यों को लेकर हालिया स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि इन 10 जिलों के 54 प्रखंडों की 348 पंचायतों में लगभग 24.64 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
तेजी से चल रहा बचाव कार्य
भागलपुर में एनडीआरएफ की सात में से छह टीमें तैनात हैं. 60 मोटर बोट और 1233 नावों के जरिए अब तक करीब 37,000 लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित निकाला गया है. साथ ही 52,573 लोगों को पॉलीथिन शीट और 1,785 लोगों को सूखा राशन दिया गया है. बाढ़ राहत शिविरों में 8,811 लोग सुरक्षित हैं. इसके अलावा लोगों के आने जाने की सुविधा के लिए 104 नावें चलाई जा रही है.
चलाये जा रहे हैं 186 किचन
जानकारी के मुताबिक, भागलपुर के 12 प्रखंडों की 85 पंचायतों में करीब छह लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. आठ अगस्त से सामुदायिक रसोई चल रही है, अब तक 186 किचन संचालित हो रही है और सात लाख से ज्यादा लोगों को भोजन कराया जा चुका है. NDRF और SDRF की आठ टीमों के 180 जवान 36 मोटर बोट के साथ लगातार बचाव कार्य कर रहे हैं. इसके साथ जिले में 3,360 पशु प्रभावित हुए हैं और 335 क्विंटल चारा बांटा किया गया है.
फसल और बिजली पर पूरी नजर
कृषि विभाग की माने तो, 94% फसलें लगाई गई और फसल नुकसान का आंकलन जारी है. ऊर्जा विभाग ने कहा कि बिजली सप्लाई प्रभावित नहीं हुई है. जल संसाधन विभाग ने भागलपुर के इस्माइलपुर बिंदटोली में कटाव रोकने का काम तेजी से चलाया. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को किसी तरह की दिक्कत न हो और 7000 रुपये की मदद जल्द उनके बैंक खाते में भेजी जाए.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)
Also Read: Bihar Train News: 17, 18 और 19 अगस्त को बिहार की इन ट्रेनों के बदले रहेंगे रूट, इस वजह से लिया फैसला

