13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: बिहार के इस जिले में कोसी के कहर ने बढ़ाई टेंशन, रूह कंपाने वाली देखिये तस्वीरें

Bihar Flood Alert: बिहार के अलग-अलग जिलों में हुई जोरदार बारिश ने चिंता बढ़ा दी है. कोसी नदी में उफान के कारण सहरसा जिले में स्थिति गंभीर हो गई है. इसके साथ ही जिले की भयावह तस्वीरें हैं, जिसमें कोसी नदी का रौद्र रूप देखा जा सकता है.

Bihar Flood Alert: बिहार के अलग-अलग जिलों में 2 अक्टूबर से भयंकर बारिश हुई. जिसके कारण कई जिलों में नदियां उफन आई. कोसी नदी भी रौद्र रूप में आ गई है. दरअसल, सहरसा में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद एक बार फिर हालात गंभीर हो गए हैं. शनिवार देर रात से बढ़ रहे पानी के कारण नदी उफान पर है.

Image 87
Photos: बिहार के इस जिले में कोसी के कहर ने बढ़ाई टेंशन, रूह कंपाने वाली देखिये तस्वीरें 7

रविवार देर शाम तक कोसी में पांच लाख अठारह हजार क्यूसेक पानी का प्रवाह दर्ज किया गया. इससे निचले इलाकों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. कई घरों में पानी घुस चुका है. खेत-खलिहान डूब चुके हैं और लोगों को ऊंचे जगहों पर शरण लेनी पड़ रही है. ऐसे कठिन हालात में भी कुछ लोग अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर नदी के तेज बहाव में उतर रहे हैं.

Image 88

कोसी पूर्वी तटबंध के इलाके में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग पानी में उतरकर बहती लकड़िया चुनते दिखाई दे रहे हैं. लकड़ी को जलावन या बेचने के साधन के रूप में इकट्ठा करने की यह मजबूरी अब दुर्घटना की आशंका में बदलती जा रही है.

Image 89

स्थानीय लोगों के अनुसार, नदी का बहाव इतना तेज है कि हल्की सी फिसलन भी जानलेवा साबित हो सकती है. कई बार लोग लकड़ी पकड़ने के चक्कर में गहरे पानी में बह जाते हैं. आस-पास के ग्रामीण लगातार इस स्थिति को देखकर भयभीत हैं.

Image 90

विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय कोसी नदी के प्रवाह में उतरना जीवन के लिए अत्यंत खतरनाक है. प्रशासन की ओर से फिलहाल तटबंध इलाके में न तो पर्याप्त चौकसी है और न ही किसी प्रकार का रोक-टोक अभियान. ऐसे में अगर समय रहते सावधानी नहीं बरती गई तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

Image 91

Also Read: Bihar Election 2025: VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी की बड़ी घोषणा, सरकार बनी तो डिप्टी सीएम होंगे हम

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel