Bihar Film Location: बिहार में कई लोकेशन को फिल्म की शूटिंग के लिए चुना गया है. स्टेट फिल्म डेवलपमेंट एंड फिल्म कॉरपोरेशन की तरफ से अब तक 111 स्पॉट को ऑनलाइन किया गया है. इसके जरिये कोई भी फिल्म डायरेक्टर स्टेट फिल्म डेवलपमेंट एंड फिल्म कॉरपोरेशन संपर्क कर सकेंगे और उस स्पॉट के लिए पैसे जमा करने के बाद शूटिंग कर सकेंगे.
इन सभी लोकेशन को किया गया शामिल
जानकारी के मुताबिक, फिल्मों की शूटिंग के लिए लिस्ट में मुंगेर का किला, बांका का मंदार पर्वत और भागलपुर का विक्रमशिला खंडहर को भी शामिल कर लिया गया है. इन स्पॉट पर भविष्य में फिल्म की शूटिंग की जायेगी. साथ ही फिल्म डायरेक्टर को कम लागत पर संसाधन उपलब्ध हो जायेंगे. दरअसल, इस पहल के जरिये स्थानीय कलाकारों को मौका मिल सकेगा और इसके साथ ही रोजगार और कारोबार को भी बढ़ावा मिल सकेगा.
लिस्ट में कांवर झील और शेरशाह का मकबरा भी मौजूद
इसके साथ ही बिहार के दो गंगा घाटों को भी शूटिंग के लिए चुना गया है. इसमें पटना का गांधी घाट और बक्सर का रामरेखा घाट शामिल है. साथ ही बेगूसराय के कांवर झील और शेरशाह का मकबरा शामिल है. हालांकि, सुल्तानगंज का पवित्र अजगैबीनाथ घाट को लिस्ट में जगह नहीं मिली है. लिस्ट में सबसे ज्यादा 25 स्थल धर्म-आस्था वाले, 24 पहाड़ और गुफा इलाके के हैं.
कलाकारों को मौका मिलने के साथ व्यापार को बढ़ावा
अन्य फिल्मों की शूटिंग के लिए लोकेशन की बात करें तो, राजगीर स्थित विश्व शांति स्तूप, बोधगया का महाबोधि मंदिर, भीमबांध वाइल्डलाइफ सेंचुरी मुंगेर के अलावा भी कई अन्य लोकेशन शामिल हैं. बिहार में अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है. खासकर यहां भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग की जाती है. कई सारे अवसर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. कलाकारों को मौका मिलने के साथ व्यापार को भी बढ़ावा मिल सकेगा.
Also Read: Patna Metro Update: पटना मेट्रो का आखिरी ट्रायल 29 सितंबर को, जल्द तय हो सकेगी उद्घाटन की तारीख

