11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: जब एक सीट पर जीते थे दो-दो विधायक, जानिये 1957 के बिहार विधानसभा चुनाव की रोचक कहानी

Bihar Election: संयुक्त बिहार में कुल 264 विधानसभा क्षेत्र थे, उनमें से 68 सीटें अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थी. इनमें से 54 सीटें ऐसी थीं जहां से दो-दो विधायक चुने गए थे.

Bihar Election: पटना. आजादी के बाद बिहार की पहली सरकार कार्यकाल पूरा कर चुकी थी. सन 1957 में दूसरा विधानसभा चुनाव हुआ. राजनीतिक परिपवक्ता बढ़ी. मतदाता बढ़े तो वोट का प्रतिशत भी बढ़ा. तब कई विधानसभा क्षेत्र ऐसे थे, जहां दो-दो विधायक हुआ करते थे. पटना जिले की दो सुरक्षित विधानसभा सीटों फतुहा और मसौढ़ी में दो-दो विधायक चुने गए थे. फतुहा से शिव महादेव प्रसाद और केशव प्रसाद, जबकि मसौढ़ी सीट से नवल किशोर सिंह एवं सरस्वती चौधरी निर्वाचित हुए थे. महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ी. 46 महिलाएं विधानसभा पहुंचीं.

68 सीटें आरक्षित थी संयुक्त बिहार में

संयुक्त बिहार में कुल 264 विधानसभा क्षेत्र थे, उनमें से 68 सीटें अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थी. इनमें से 54 सीटें ऐसी थीं जहां से दो-दो विधायक चुने गए थे. अनुसूचित जाति एवं जनजाति को उचित प्रतिनिधित्व के लिए यह व्यवस्था की गई थी. इन सीटों पर एक सामान्य व एक आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार निर्वाचित होते थे. उस समय उनके लिए मतपत्र भी अलग-अलग होता था. इनमें अधिसंख्य सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार ही चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.

इन विधानसभा क्षेत्र में चुने गए थे दो-दो विधायक

बगहा, बेतिया, मोतिहारी, भोरे, दरौली, छपरा, महुआ, पारू, सकरा, शिवहर, जयनगर, दरभंगा दक्षिणी, दलसिंहसराय, सिंघिया, त्रिवेणीगंज, सोनबरसा, फारबिसगंज, धमदाहा, कटिहार, पाकुर, नल्ला, देवघर, दुमका, गोड्डा, कोलगंज, कटोरिया, झाझा, जमुई, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, फतुहा, राजगीर, मसौढ़ी, भभुआ, सासाराम, पीरो, जहानाबाद, टेकारी, नबीनगर, वारिसलीगंज, गवां, गिरिडीह, रामगढ़, तोपचांची, निरसा, घाटशिला, चक्रधरपुर, चांंडिल, रांची, मंदार, लातेहार, भवनाथपुर व लेसलीगंज.

12 सीटें घट गईं 1957 के चुनाव में

सन 1951 की तुलना में 1957 के चुनाव में सीटों की संख्या घट गई. कुल 12 सीटें घटकर 264 पर रह गई. इसका असर उम्मीदवारों की संख्या पर भी पड़ा. पहले आम चुनाव की तुलना में 201 कम प्रत्याशी मैदान में उतरे. हालांकि इस अवधि में जनता मताधिकार के प्रति ज्यादा सजग हुई. नतीजा हुआ कि मतदाताओं की संख्या तो बढ़ी ही, मतदान का प्रतिशत भी बढ़ा. मतदाताओं की संख्या 11 लाख से ज्यादा बढ़ी. मतदान का प्रतिशत भी करीब दो प्रतिशत ज्यादा रहा.

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel