21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election News: “चांद और मंगल पर चार कट्ठा का फार्म हाउस…”, तेजस्वी के नौकरी वाले दावे पर मांझी ने कसा तंज

Bihar Election News: तेजस्वी के नौकरी वाले बयान पर जीतन राम मांझी ने तंज कसा और कहा, अब तो लगता है अगली बार चांद पर फार्म हाउस देने का ऐलान करेंगे. वहीं, सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए और महागठबंधन में खींचतान की स्थिति बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar Election News: बिहार की राजनीति इन दिनों गरमायी हुई है. विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बड़ी घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. अब इस घोषणा को लेकर एनडीए के सहयोगी दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तंज कसा है.

जीतन राम मांझी ने क्या लिखा?

जीतन राम मांझी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर लिखा कि लालू परिवार की सत्ता पाने की बेताबी देखकर तो लगता है, अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ये कह देंगे कि अगर राजद की सरकार बनी तो हर परिवार को चांद और मंगल पर चार कट्ठे का फार्म हाउस दिया जाएगा. उन्होंने आगे तंज कसते हुए लिखा – “गदहा चाहे जितना भी कोशिश कर ले, उसके सिर पर सींग नहीं निकल सकता। बूझे…”

सीट शेयरिंग को लेकर चिराग से मिले नित्यानंद राय

एनडीए और महागठबंधन में अब भी खींचतान की स्थिति बनी हुई है. एनडीए में चिराग पासवान पर बात अटकी हुई है. चिराग मनपसंद सीटों के साथ करीब 35 सीटों की मांग कर रहे हैं. इसी बीच आज (शुक्रवार) एक बार फिर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय चिराग पासवान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. बीते दो दिनों में चिराग के साथ यह उनकी चौथी मुलाकात है. 

चिराग ने संसदीय बोर्ड की मीटिंग टाली

इसके साथ ही चिराग पासवान ने अपनी पार्टी यानी लोजपा-आर के संसदीय बोर्ड की बैठक, जो आज होने वाली थी, उसे टाल दी है. सूत्रों के अनुसार, जब तक सीट शेयरिंग पर अंतिम सहमति नहीं बन जाती है, शायद तब तक बैठक होने की संभावना नहीं है. बीते दिन यानी गुरुवार को लोजपा-आर की पटना में एक मीटिंग हुई थी, जिसमें चुनाव से जुड़े फैसले लेने के लिए चिराग पासवान को अधिकृत किया गया था.

ALSO READ: Bihar Chunav: प्रत्याशियों के ऐलान के बाद सामने आई PK की प्रतिक्रिया, बोले- जनसुराज ऐसे लोगों को मौका देगी, जो…

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel