Bihar Election Express: पटना. एनडीए और महागठबंधन के समर्थक आपस में उस वक्त भीड़ गए, जब प्रभात खबर द्वारा आयोजित चौपाल में जनप्रतिनिधियों से जनता सवाल कर रही थी. इस चौपाल कार्यक्रम में सभी दल के नेता मौजूद थे. चौपाल के दौरान एनडीए और महागठबंधन के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई करने तक की नौबत आ गई. राजद के नेता और कार्यकर्ताओं ने सत्ता पक्ष के नेताओं से पालीगंज विधानसभा में हो रहे भ्रष्टाचार के संबंध में सवाल पूछ रहे थे, जब सत्ता पक्ष की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो हंगामा शुरू हो गया.

नेताओं से जनता ने किया तीखा सवाल
प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को दोपहर 3 बजे पालीगंज विधानसभा पहुंचा, जहां पर चंढोस मोड़ स्थित शिवमंदिर परिसर में चौपाल लगाया गया. इस चौपाल कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालीगंज विधानसभा की जनता पहुंची थी. वही मंच पर सभी दल के नेता भी मौजूद रहे. जनता ने एक एक कर सभी दल के नेताओं से तीखा सवाल किया. हालांकि पालीगंज विधानसभा के वर्तमान विधायक संदीप सौरव, जब मंच पर नहीं दिखे तो जनता में काफी आक्रोश देखने को मिला. मंच पर बैठे जन प्रतिनिधियों ने उपस्थित जनता के सवालों का जवाब देते हुए संतुष्ट करने का प्रयास करते रहे, लेकिन जनता ने जन प्रतिनिधियों की बात सुनने तक को तैयार नहीं थी. युवाओं ने कहा कि यह सरकार नौकरी के नाम पर पुलिस से लाठी चार्ज करवाती है. इसके साथ ही महिलाओं की आरक्षण के मुद्दे पर भी सवाल किए गए.
आरक्षण और नौकरी के मुद्दे पर हंगामा
सुप्रीम कोर्ट की आरक्षण की बात को लेकर राजद व लोजपा (आर) के प्रतिनिधियों ने विरोध भी किया. मोहन चौधरी ने कहा कि जब राजद को मौका मिला था, उस वक्त आरक्षण नहीं दिया. अब तेजस्वी यादव आरक्षण की बात कर रहे है. इस चौपाल कार्यक्रम में सबसे बड़ा मुद्दा स्थानीय प्रत्याशी को लेकर रहा. वहीं विकाश आनंद ने पूछा कि क्या कारण है कि अतिपिछड़ा को टिकट नहीं दिया जाता है, जबकि वर्तमान विधायक ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. इसी बीच सत्ता पक्ष से एक व्यक्ति ने जंगलराज की याद दिलाने लगा. 1990 की बात करने पर राजद के समर्थक NDA समर्थकों से उलझ गए. वहीं कुछ लोगों ने कार्यालयों में हो रहे करप्शन के सवाल पर भी हंगामा करने लगे तो कुछ ने भ्रष्टाचार पर सवाल किया. इसके साथ ही सरकारी अस्पताल की सुविधा न मिलने पर 9 साल की बच्ची एम्बुलेंस में मौत हो गई थी, जिसकी जिक्र आज लोगों ने की और नेताओं से क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल पूछा.

