19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election Express: फुलवारी में पानी और सड़क पर छिड़ी सियासी जंग, चौपाल में जनता ने पूछे तीखे सवाल

Bihar Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को फुलवारी विधानसभा क्षेत्र पहुंचा. शाम को लगी चौपाल में कई बार तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. सत्ता पक्ष ने विकास का दावा किया तो विपक्ष ने इसे खोखला बताया. दर्शक दीर्घा से भी आवाजें उठती रहीं ‘हमें सड़क चाहिए’, ‘हमें पानी चाहिए’ इससे माहौल और गरमा गया.

Bihar Election Express: पटना. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को फुलवारी विधानसभा क्षेत्र पहुंचा. यहां आयोजित कार्यक्रम में सत्तापक्ष और विपक्षी नेताओं के बीच तीखी बहस हुई. जनता ने भी खुलकर अपनी समस्याएं रखीं. नल-जल योजना की खामियां, सड़कों पर जलजमाव और मुसहर बस्तियों में पानी की किल्लत जैसे मुद्दों ने बहस को और धार दी. कार्यक्रम में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने जनता के बीच अपनी-अपनी बातें रखीं. विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बड़े मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन बहस का केंद्र पानी और सड़क की समस्या रही.

कार्यक्रम में माहौल

कार्यक्रम में जनता और नेताओं के बीच सवाल-जवाब का सिलसिला चला. जनता खासतौर पर पानी की समस्या को लेकर मुखर दिखीं. उन्होंने कहा कि नल-जल योजना की पाइपलाइन तो लगी है लेकिन उसमें पानी आता नहीं. युवाओं ने नेताओं से रोजगार के अवसरों पर सीधा सवाल किया. सभा में कई बार तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. सत्ता पक्ष ने विकास का दावा किया तो विपक्ष ने इसे खोखला बताया. दर्शक दीर्घा से भी आवाजें उठती रहीं ‘हमें सड़क चाहिए’, ‘हमें पानी चाहिए’ इससे माहौल और गरमा गया.

जनता की उम्मीदें

लोगों ने कहा कि हर चुनाव में नेता आते हैं, वादे करते हैं और फिर गायब हो जाते हैं. इस बार जनता को ऐसे नेता चाहिए जो पांच साल तक साथ खड़े रहें. युवाओं ने कहा कि अगर पानी, सड़क और रोजगार जैसे मुद्दे हल नहीं हुए तो वे विकल्प तलाशेंगे. फुलवारी में एलेक्शन एक्सप्रेस की बहस ने साफ कर दिया कि इस बार चुनाव का एजेंडा जाति और धर्म से हटकर बुनियादी सुविधाएं होंगी.

जनता का सवाल, नेताओं का जवाब

स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके की सड़कें बरसात होते ही तालाब में बदल जाती हैं. मुसहर टोली समेत कई गरीब बस्तियों में अब भी शुद्ध पीने के पानी की सुविधा नहीं है. महिलाएं और बच्चे रोज पानी के लिए संघर्ष करते हैं. युवाओं ने रोजगार की कमी और शिक्षा की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जतायी. युवाओं ने कहा कि फुवलारी में अभी भी डिग्री कॉलेज नहीं है. खेल के मैदान व पार्क की काफी कमी है.

200 यूनिट फ्री बिजली

माले के गोपाल रविदास (वर्तमान विधायक) ने कहा कि हम लोग 17 माह सरकार में रहें. उस दौरान काफी काम हुआ. फुलवारी में 35 ऐसे स्कूल को बेहतर किया जिसका भवन जर्जर था. उस सभी स्कूलों को बेहतर करने का काम किया. इस विधानसभा के कई स्कूलों में दरी तक नहीं थी, उन सभी स्कूलों में बेंच-डेस्क की व्यवस्था करायी. ऑक्सीजन गैस प्लांट लगवाया. 200 चपाकल गड़बाया. कई नये सड़कों का निर्माण कराया. सभी समस्याओं का तुरंत निदान करता हूं. सरकारी बनी तो 200 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी. 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा. सड़कों पर रहने वालों को पक्का मकान मिलेगा. ठेका व मानदेय को खत्म कर सभी की पक्की नौकरी दी जायेगी.

जनता का विश्वास है

जेडीयू के अरुण मांझी ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार को नयी ऊंचाई दी है. उन्होंने नल-जल योजना, हर घर नल का जल, सड़क और स्वास्थ्य सेवा को बड़ी उपलब्धि बताया. जो भी कुछ जगहों पर दिक्कतें हैं उसे तुरंत दूर किया जाता है. लगातार सुधार हो रहा है. मैं विधायक नहीं हूं, इसके बाद भी मैंने 22 नये सड़कों को बनबाने का काम किया. हजारों काम नीतीश सरकार ने किया है और आगे जारी रहेगा.

एनडीए करके दिखाता है

बीजेपी के देवेंद्र पासवान ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनायी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला और हर घर बिजली जैसी योजनाओं से गरीबों का जीवन आसान हुआ है. सरकार ने 35 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया है. फ्री बिजली प्रदान की है. एनडीए झुठा वादा नहीं करता है व करके दिखाता है. एनडीए करके दिखाता है.

रोजगार देने में आरजेडी अव्वल

आरजेडी के देव किशुन ठाकुर ने कहा कि विकास के नाम पर गरीब और पिछड़े वर्ग अब भी उपेक्षित हैं. आरजेडी सामाजिक न्याय और रोजगार की गारंटी लेकर मैदान में है. आरजेडी की सरकार बनने पर पानी और सड़क की समस्या खत्म होगी. युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगा. मां-बहनों को 2500 रुपये प्रति माह मिलेंगे. वृद्धों को 1500 रुपये मिलेगा. 17 माह के कार्यकाल में भी रोजगार देने में आरजेडी अव्वल रही है.

समस्याओं को लेकर रहता हूं गंभीर

दिनेश प्रसाद ने कहा कि भगत सिंह चौक पर लोग माला तक नहीं पहनाते हैं. मैं एक समाजसेवक के रूप में क्षेत्र में काम करा हूं. सभी के सुख-दुख में साथ रहता हूं. विधायक नहीं हूं उसके बाद भी जनता के सभी समस्याओं को लेकर गंभीर रहता हूं.

विकास में कभी भी लेट नहीं किया

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अशोक कुमार राम ने कहा एनडीए के समय में विकास हुआ है. अभी विकास का काम होना और बाकी है. नीतीश कुमार ने फुवलवारी के विकास में कभी भी लेट नहीं किया. सभी प्रस्ताव तुरंत पास हो जाता है. नीतीश सरकार सुबह में घोषणा करती है और शाम को वह योजना लागू भी हो जाती है. बिहार की जनता समझ गयी है. पुन: एनडीए सरकार पर विश्वापर है. लोगों की मांग को एनडीए सरकार ही पूरा करेगा.

रोजगार की बात अब बिहार में होगी

जनसुराज के रवि कुमार ने कहा कि पुरानी पार्टियां केवल वोट बैंक की राजनीति करती हैं. जनता की असली समस्या पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य है, जिस पर कोई ध्यान नहीं देता. उन्होंने कहा कि जनसुराज नयी राजनीति की शुरुआत करना चाहता है, जिसमें पारदर्शिता और जवाबदेही सबसे बड़ी ताकत होगी. शिक्षा व रोजगार की बात अब बिहार में होगी. पलायन रूकेगी.

Phulwari2
Bihar election express: फुलवारी में पानी और सड़क पर छिड़ी सियासी जंग, चौपाल में जनता ने पूछे तीखे सवाल 3

इन लोगों ने जनता के सवालों का दिया जवाब

अरुण मांझी (जदयू), गोपाल रविदास(माले व वर्तमान विधायक), अशोक कुमार राम (राष्ट्रीय लोक मोर्चा), देवेंद्र पासवान (बीजेपी), देव किशुन ठाकुर (आरजेडी), रवि कुमार (जनसुराज) इन लोगों ने अपनी बातें रखी.

जनता की बात:

  • जानीपुर के रास्ते में काफी संख्या में मांझी लोग रहते हैं. इन लोगों को अभी भी पानी की समस्या दूर नहीं हुई है.
  • -सत्यम कुमार रजक
  • एम्स पोखर पर पानी की समस्या है. अभी भी वहां नल-जल नहीं पहुंचा है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा
  • -विजय पासवान
  • हिंदुनी मुसहर टोली में 1500 घर शुद्ध पेयजल के लिए परेशान रहता है. वहां चापाकल नहीं है. इसे सही किया जाये.
  • -मुकेश कुमार
  • जगनपुरा-रामकृष्णानगर के कई इलाकों में अंधेरा रहता है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है. पानी भी जमा रहता है. निकासी की व्यवस्था हो
  • -सुमित कुशवाहा
  • सरकार महिलाओं को 10 हजार की राशि दे रही है. इसके लिए जीविका से जुड़ना जरूरी नहीं करना चाहिए
  • -प्रसिद्ध कुमार
  • फुलवारी के कई इलाकों और मुसहर टोली में नली-गली की समस्या है. शुद्ध पेजयल नहीं उपलब्ध है.
  • -अनिल कुमार चंद्रवंशी
  • अभी तक इस विधानसभा में शिक्षा के नाम पर कुछ नहीं है. डिग्री कॉलेज खुलनी चाहिए
  • -जन्मेजय कुमार
  • कर्बलाह रोड ताजनगर में अभी भी पानी जमा हुआ है. इसकी समस्या पांच साल से दूर नहीं की गयी है.
  • -मोहम्मद अंसारी
  • अभी तक अतिथिशाला और कोई पब्लिक शौचालय का निर्माण नहीं सरकार को कराना चाहिए.
  • -भोला पासवान
  • फुलवारी की जनता को विकास चाहिए. नली-गली और पेयजल की समस्या दूर हो.
  • -नवलेश कुमार
  • अच्छी सरकारी चाहिए. पब्लिक को परेशान न होना पड़े इस तरह की सरकार चाहिए.
  • -राज किशोर
  • जनता को विकास चाहिए. शिक्षा, हेल्थ व रोजगार की बातें होनी चाहिए
  • -रमेश कुमार गुप्ता
  • बरसात के समय सड़क पर पानी भर जाता है. इसका निदान चाहिए. लोगों की चिंता करें.
  • -शिवजी यादव
  • अब हम सिर्फ वादे नहीं, जनता के हित व काम करने वाले जनप्रतिनिधि चाहिए.
  • -दीपक मांझी
  • शिक्षा पर ध्यान दिए बिना क्षेत्र का विकास अधूरा रहेगा. इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
  • -आफताब आलम
  • फुलवारी शहरी इलाका होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. जलजमाव बड़ी समस्या है.
  • -सुधीर कुमार
  • नेता लोग हर चुनाव में वादा करते हैं कि सड़क, पानी और नाली की समस्या हल करना चाहिए.
  • -संजीत यादव
  • फुलवारी की पहचान शिक्षा और स्वास्थ्य के बड़े केंद्र के रूप में है, लेकिन स्थानीय युवाओं को यहां अवसर नहीं मिलता.
  • -शुभम कुमार

Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel