Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में 29 महिला प्रत्याशी जीतकर विधायक बनी हैं. चुनाव जीतने वाली 29 महिलाओं में 26 एनडीए की है, जबकि तीन महागठबंधन (राजद) से हैं. एनडीए ने इस बार 35 महिलाओं को टिकट दिया था. इनमें भाजपा-जदयू ने 13-13, लोजपा-रा ने छह, हम ने दो व रालोमो ने एक महिला को टिकट दिया था. लेकिन, लोजपा-रा की एक महिला उम्मीदवार सीमा सिंह का मढ़ौरा से पर्चा रद्द होने के बाद एनडीए से 34 ही महिला प्रत्याशी मैदान में रह गयी थीं. इनमें भाजपा की 10, जदयू की 10, लोजपा की तीन, हम की दो और रालोमो की एक महिला प्रत्याशी को जीत मिली. इनमें सबसे बड़ी जीत औराई से भाजपा की रमा निषाद को मिली है.
श्रेयसी सिंह ने राजद के शमशाद आलम को 54 हजार वोटों से हराया
वीआइपी के बोगेंद्र सहनी को 57 हजार से अधिक वोटों से हराया है. वहीं, जमुई से श्रेयसी सिंह ने राजद के शमशाद आलम को 54 हजार से अधिक वोटों से हराया है. जदयू से सबसे अधिक वोटों से जीत दर्ज करने वालों में धमदाहा से लेशी सिंह रहीं. उन्होंने जदयू से राजद में आये पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा को 55 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है. इसके अलावा बाबूबरही से मीना कुमारी, गायघाट से कोमल सिंह, समस्तीपुर से अश्वमेघ देवी, केसरिया से शालिनी मिश्रा, त्रिवेणीगंज से सोनम रानी की जीत भी उल्लेखनीय रही है.
मैथिली ठाकुर और कोमल बनी सबसे युवा महिला विधायक
भाजपा की ओर से दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से जीतने वाली 25 वर्षीया लोकगायिका मैथिली ठाकुर इस बार सबसे युवा महिला विधायक हैं. उन्होंने राजद के बिनोद मिश्रा को आठ हजार से अधिक वोटों से हराया है. इसके अलावा भाजपा की छोटी कुमारी व जदयू की कोमल सिंह भी सबसे युवा विधायकों में से हैं. कोमल ने मुजफ्फरपुर जिले की गायघाट सीट पर राजद के निरंजन राय को 23 हजार से भी अधिक वोटों से हराया. कोमल सिंह की मां वीणा देवी वैशाली से लोजपा की सांसद हैं, जबकि उनके पिता दिनेश प्रसाद सिंह जदयू के विधान पार्षद हैं. प्रचार के दौरान कोमल सिंह बुलेट पर बैठकर प्रचार करने को लेकर काफी चर्चा में रहीं.
राजद ने 24 तो कांग्रेस ने पांच को दिया था टिकट
राजद ने 24, कांग्रेस ने पांच, माले ने एक और वीआइपी ने एक प्रत्याशी को मैदान में उतारा था. राजद की ओर से जीत दर्ज करने वालों में वारिसलीगंज से अनीता देवी, चिरैया से सावित्री देवी व परसा से करिश्मा रहीं. इसके अलावा अन्य सभी को हार का मुंह देख पड़ा. कांग्रेस की सभी महिलाओं उम्मीदवारों की भी हार हुई. माले की दिव्या गौतम दीघा से हारीं, तो वीआइपी उम्मीदरवार बिहपुर से हार गयी.
रमा निषाद श्रेयसी और लेशी की बड़ी जीत
औराई से भाजपा की रमा निषाद को सबसे बड़ी जीत मिली है, उन्होंने वीआइपी के बोगेंद्र सहनी को 57 हजार से अधिक वोटों से हराया है. वहीं, जमुई से श्रेयसी सिंह ने राजद के शमशाद आलम को 54 हजार से अधिक वोटों से हराया है. जदयू से सबसे अधिक वोटों से जीत दर्ज करने वालों में धमदाहा से लेशी सिंह रहीं. उन्होंने जदयू से राजद में आये पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा को 55 हजार से अधिक वोटों से हराया है.
Also Read: ‘मैं राजनीति और परिवार छोड़ रही हूं…’, RJD की करारी हार के बाद लालू की बेटी का चौंकाने वाला पोस्ट

