12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: दादी की तस्वीर लेकर नामांकन करने निकले तेजप्रताप, बोले ‘मुझे सिर्फ जनता से मतलब’

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में आज एक अलग नजारा देखने को मिला. जब तेजप्रताप यादव नामांकन के लिए अपनी दादी की तस्वीर लेकर निकले और राजनीति में भावनाओं और परंपरा का एक नया रंग भर दिया.

Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी माहौल चरम पर है. उम्मीदवारों के नामों की घोषणाएं, रणनीतियों की बिसात और सोशल मीडिया पर बयानबाजी. सब मिलकर सियासी तापमान बढ़ा रहे हैं. इसी बीच आज पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेजप्रताप यादव ने महुआ से अपने नामांकन की शुरुआत एक भावनात्मक अंदाज में की. वे दादी की तस्वीर अपने साथ लेकर घर से निकले, मानो राजनीतिक यात्रा में पारिवारिक विरासत को साथ लेकर चलने का संदेश दे रहे हों.


महुआ से आज पर्चा दाखिल करेंगे तेज प्रताप यादव

तेजप्रताप यादव आज महुआ विधानसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल करेंगे. जनशक्ति जनता दल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी कर इसकी आधिकारिक घोषणा की. पोस्ट में लिखा गया—“राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजप्रताप यादव द्वारा 16 अक्टूबर को महुआ विधानसभा-126 के लिए नामांकन किया जाएगा. आप सभी सादर आमंत्रित हैं.” नामांकन का कार्यक्रम महुआ अनुमंडल कार्यालय में दोपहर एक बजे निर्धारित है.

तेजप्रताप ने जनता से अपील की है कि वे इस अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचें. यह पहला मौका है जब वे अपने राजनीतिक भविष्य की बागडोर पूरी तरह खुद के हाथों में लेकर मैदान में उतरे हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया था और अब उसी के बैनर तले चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

मुझे सिर्फ जनता से मतलब- तेज प्रताप यादव

इससे पहले रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा था कि उन्हें किसी व्यक्ति विशेष से नहीं, केवल महुआ की जनता से मतलब है. उन्होंने कहा, “चुनाव का माहौल है, नेता जनता के बीच जाते हैं. मुझे फालतू लोगों से कोई मतलब नहीं, मुझे सिर्फ महुआ की जनता से मतलब है.” यह बयान उस वक्त आया जब उनसे मौजूदा विधायक मुकेश रौशन और भाई तेजस्वी को ‘एक्स’ पर अनफॉलो करने को लेकर सवाल पूछा गया. तेजप्रताप ने इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में महिला वोटर्स की बढ़ती ताकत, ’किंगमेकर’ बन रहीं हैं महिलाएं

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel