20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: वादे करने में कोई पीछे नहीं, सभी दलों के घोषणापत्र में बेरोजगारी खत्म करने का वादा, जानें किसने लिया ‘संकल्प’

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव में एक बार फिर बहस घोषणा पत्र (Ghoshna Patra) चर्चा में है. पिछले कुछ वर्षों में इसे महज एक खानापूर्ति मान लिया गया था. पहले चरण के मतदान से पहले लगभग सभी राजनीति दलों को घोषणा पत्र जारी हो चुका है.

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव में एक बार फिर बहस घोषणा पत्र (Ghoshna Patra) चर्चा में है. पिछले कुछ वर्षों में इसे महज एक खानापूर्ति मान लिया गया था. पहले चरण के मतदान से पहले लगभग सभी राजनीति दलों को घोषणा पत्र जारी हो चुका है. राजद, कांग्रेस, लोजपा, भाजपा और जदयू सहित तमाम पार्टियों ने अपने-अपने घोषणापत्रों (Visison Documents) में वादों की झड़ी लगा दी है. सभी दलों ने जनता को सपने दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है.

वादों की लंबी फेहरिस्त से जनता भी यह समझ नहीं पा रही है कि यह सब पूरा कैसे होगा, लेकिन हर दल के नेता अपने किये वादों को पूरा करने का रोड मैप तैयार कर बैठे हैं. अब बाजी किस दल के हाथ जायेगी, यह तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा. इस बार के विधानसभा चुनाव में राजद ने 10 लाख नौकरी देने का वादा कर एक ट्रेंड सेट कर दिया. भाजपा से लेकर कांग्रेस तक के घोषणा पत्रों में रोजगार को प्रमुखता मिली है.

भाजपा ने राजद के 10 लाख नौकरी देने के मुकाबले 19 लाख नौकरी देने का वादा किया है. वही कोरोना का मुफ्त टीकाकरण की बात भी कही है. ऐसे में कौन से दल ने कौन सा वादा किया है, दलगत रूप से आइये जानते हैं.

महागठबंधन : संकल्प पत्र में साझा कार्यक्रम की झलक

राजद के घोषणा पत्र से पहले महागठबंधन का संपकल्प पत्र जनता के सामने आया. महागठबंधन ने नवरात्र के पहले दिन अपना संकल्प जारी किया. जिसे बदलाव के संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. राजद के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों ने एक प्रकार से इसे सरकार चलाने का साझा कार्यक्रम बताया. अपनी प्रथामिकताएं तय की.

राजद : घोषणा पत्र में वादे ही वादे

राज्य में प्रमुख विपक्षी दल राजद ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारी को प्रमुख मुद्दा बनाया है और नौकरी देने के वादे को सबसे ऊपर रखा है. राजद ने नियोजित शिक्षकों और मनरेगा कर्मियों को भी लुभाने की भरसक कोशिश की है.

प्रमुख बातें

  • पहली कैबिनेट बैठक में दस लाख नौजवानों को रोजगार,

  • बिहार से पलायन रोकने के लिए करेंगे काम

  • जीविका दीदियों का मानदेय दोगुना करने का वादा

  • शिक्षकों के लिए समान काम समान वेतन का वादा

  • परीक्षा के लिए भरे जाने वाले आवेदन फार्म पर फीस माफ

  • परीक्षा केंद्रों तक जाने का किराया सरकार देगी

  • पूर्व की भांति पुरानी पेंशन योजना

  • पहले सत्र में केंद्र के कृषि संबंधी तीनों बिल से बिहार को मुक्ति

  • मनरेगा के तहत प्रति परिवार के बजाय प्रति व्यक्ति को काम का प्रावधान

  • न्यूनतम वेतन की गारंटी और कार्य दिवस को 100 से 200 दिन किया जाएगा.

  • मनरेगा की तर्ज पर शहरी रोजगार योजना भी बनाया जाएगा

कांग्रेस : बदलाव पत्र, वादों की भरमार

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जूनियर पार्टनर के तौर मैदान में है और 70 सीटों पर किस्मत आजमा रही है. कांग्रेस ने बुधवार को अपना महागठबंधन से अलग एक घोषणापत्र जारी किया, जिसे पार्टी ने बिहार बदलाव पत्र नाम दिया है. कांग्रेस ने किसानों से तमाम लोकलुभावने वादे किए हैं.

प्रमुख बातें

  • सत्ता में आने पर किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे

  • बिहार में गरीबों के बिजली बिल माफ किए जाएंगे

  • किसानों को सही फसल का सही मूल्य दिलाने का वादा

  • केंद्र की तीनों कृषि कानूनों को खारिज करने का वादा

  • रोजगार के लिए सर्वे और कैंप लगाकर रोजगार दिए जाएगे

  • पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी का वादा

  • नौकरी न मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने 1500 रुपए देने का वादा

  • विधवा महिलाओं को 1000 रुपये का पेंशन देने का वादा

  • राज्य में कर्पूरी ठाकुर सूचना सहायता केंद्र बनेंगे

  • जहां किसी भी आपदा के वक्त प्रवासी को मदद

भाजपा: संकल्प पत्र, हर वादा पूरा करने का वादा

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर किया. इसे पांच सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्प- आत्मनिर्भर बिहार का रोडमैप 2020-25 का नाम दिया गया है. बीजेपी ने संकल्प पत्र में कई लोकलुभावने वादे किए हैं.

प्रमुख बातें

  • सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन दी जाएगी

  • रोजगार के 19 लाख अवसर पैदा होंगे

  • तीन लाख नए शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी

  • आईटी सेक्टर में 5 लाख से ज्यादा रोजगार

  • एक करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जाएगा

  • स्वास्थ्य विभाग में एक लाख नौकरी दी जाएगी

  • 2024 तक दरभंगा एम्स का संचालन शुरू किया जाएगा

  • 30 लाख लोगों को 2022 तक पक्का मकान दिया जाएगा

  • हिंदी भाषा में मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत तकनीकी शिक्षा होगी

  • अगले दो सालों में 15 दुग्ध प्रोसेसिंग उद्योग की स्थापना की जाएगी

  • मछलियों के उत्पादन में बिहार को देश में नंबर बनाने का संकल्प

  • मक्का, फल, सब्जी, औषधीय पौधों के लिए सप्लाई चेन बनाई जाएगी

लोजपा: विजन डाक्यूमेंट

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर चुनावी मैदान में उतरी लोजपा ने अपना विजन डाक्यूमेंट जारी किया. लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने घोषणा पत्र के तौर पर डाक्यूमेंट जारी करते हुए सीता मैया का भव्य मंदिर बनाने का वादा किया.

प्रमुख बातें

  • सभी महिलाओं को मुफ्त में बस यात्रा की सुविधा मिलेगी

  • समान काम समान वेतन का वादा

  • सभी विभागों के अनुमोदित व स्वीकृत पदों में शीघ्र बहाली

  • अत्याधुनिक कैंसर संस्थानों की स्थापना का वादा

  • बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट युवा आयोग का गठन का वादा

  • माता सीता का भव्य मंदिर निर्माण का वादा

  • अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास को वाई-फाई, लाइब्रेरी

जदयू : निश्चय का घोषणापत्र

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जदयू ने भाजपा से अलग अपना चुनाव घोषणापत्र जारी किया. जदयू ने ‘सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार’ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सात निश्चय पार्ट-2 कार्यक्रम को लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जतायी है.

प्रमुख बातें

  • युवा शक्ति बिहार की प्रगति

  • सशक्त महिला, सक्षम महिला

  • हर खेत में सिंचाई का पानी

  • स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव

  • स्वच्छ शहर, विकसित शह

  • सुलभ संपर्कता सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा

  • युवाओं को प्रशिक्षण की व्यवस्था के साथ व्यवसाय लगाने के लिए 3 लाख की मदद

  • लड़कियों को इंटर पास के बाद 25 हजार, स्नातक होने पार 50 हजार की मदद

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें