12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Updates : बिहार में 112 और मिले कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या 2686 हुई

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई हजार के पार हो गया है. सोमवार को कोरोना के 69 नये मामले सामने आने के बाद अब 43 और नए मामले सामने आ गए हैं. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2686 तक पहुंच गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी. पिछले दो हफ्तों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 702 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

लाइव अपडेट

43 नए मामलों में 7 मधुबनी के

सोमवार को कोरोना के 69 नये मामले सामने आने के बाद अब 43 और नए मामले सामने आ गए हैं. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2686 तक पहुंच गयी है.पाए गए नए 43 मामलों में 7 मधुबनी के हैं.

पाए गए 43 नए मामलों में 7 पटना के

सोमवार को कोरोना के 69 नये मामले सामने आने के बाद अब 43 और नए मामले सामने आ गए हैं. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2686 तक पहुंच गयी है.पाए गए नए 43 मामलों में 7 पटना के हैं.

43 और नए मामले सामने,संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2686

सोमवार को कोरोना के 69 नये मामले सामने आने के बाद अब 43 और नए मामले सामने आ गए हैं. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2686 तक पहुंच गयी है.

बिना मास्क सामान बेच रहे दुकानदार व ग्राहकों पर लॉकडाउन उल्लंघन के तहत एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी पटना पुलिस

पटना जिला प्रशासन की ओर से सभी दिन बाजार खोलने की अनुमति देने के बाद पटना पुलिस की चुनौती बढ़ गयी है. इसको देखते हुए आइजी रेंज संजय सिंह ने सभी थानेदारों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. रविवार से पुलिस अभियान के तौर पर शहर के मुख्य बाजारों में जायेगी और बिना मास्क सामान बेच रहे दुकानदार व ग्राहकों पर लॉकडाउन उल्लंघन के तहत एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी.

बेगूसराय जिला में 150 लोग संक्रमित

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित जगहों में सबसे ज्यादा प्रभावित अभी पटना है.जबकि रोहतास जिला दूसरे नंबर पर है. वहीं बेगूसराय तिसरे नंबर पर है जहां 150 लोग संक्रमित पाए गए है. यहां 1 मरीज की मौत भी हो चुकी है.वहीं 26 लोगों को ठीक भी किया जा चुका है.

 आज मिले संक्रमितों में 13 मरीज दरभंगा जिला से

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2500 के पार हो गयी है. सोमवार को 69 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2643 तक पहुंच गयी है. आज मिले नए 69 संक्रमितों में 13 मरीज दरभंगा जिला से हैं. इस बात की जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दी.

संक्रमित जिलों में रोहतास जिला दूसरे नंबर पर

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित जगहों में सबसे ज्यादा प्रभावित अभी पटना है.जबकि रोहतास जिला दूसरे नंबर पर है. जहां जिला के 152 लोग संक्रमित पाए गए है. यहां 1 मरीज की मौत भी हो चुकी है.वहीं 62 लोगों को ठीक भी किया जा चुका है.

राजधानी पटना में सबसे अधिक संक्रमित

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित जगहों में सबसे ज्यादा प्रभावित अभी पटना है जहां प्रदेश के सबसे ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए है.यहां कुल 200 लोग अी तक संक्रमित पाए गए हैं जबकि 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है.वहीं 70 लोेगों को ठीक भी किया जा चुका है.

खाजपुरा समेत आठ कंटेनमेंट जोनों को मिल सकती है राहत

पटना जिले के खाजपुरा समेत आठ कंटेनमेंट जोन के 3,251 लोगों को अब राहत मिल सकती है. क्योंकि, इन क्षेत्रों में हाल के दिनों में कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिला है. साथ ही कंटेनमेंट जोन के नियमों के अनुसार क्षेत्र में अंतिम कोरोना मरीज मिलने के 28 दिन की भी समय सीमा पूरी हो चुकी है और कुछ की होने वाली है. मसलन इन तमाम क्षेत्रों में जितने भी मरीज मिले हैं, उसके बाद कोई अन्य मरीज नहीं मिले हैं. जिसके कारण कुछ दिनों बाद होने वाली समीक्षा में इन कंटेनमेंट जोन को हटाया भी जा सकता है. हालांकि, कंटेनमेंट जोन हटाने का निर्णय डीएम अपनी समीक्षा बैठक में लेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

आज मिले 69 संक्रमितों में 9 मरीज बेगूसराय जिला से

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बेगूसराय जिले में भी कोरोना का कहर तेजी से अपनी पांव पसार रहा है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2500 के पार हो गयी है. सोमवार को 69 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2643 तक पहुंच गयी है. आज मिले नए 69 संक्रमितों में 9 मरीज बेगूसराय जिला से हैं. इस बात की जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दी.

आज मिले नए 69 संक्रमितों में 9 मरीज कटिहार जिला से

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 2500 के पार हो गयी है. सोमवार को 69 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2643 तक पहुंच गयी है. आज मिले नए 69 संक्रमितों में 9 मरीज कटिहार जिला से हैं. इस बात की जानकारी बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दी.

6 दिनों में एक हजार मिले कोरोना मरीज

बिहार में पिछले पांच दिनों में करीब एक हजार मामले सामने आये हैं. 20 मई से 25 मई( खबर लिखे जाने तक) के बीच बिहार में 1050 मामलें सामने आये हैं. 20 मई को राज्य में जहां 1593 मामलें थे वह 25 मई को ( खबर लिखे जाने तक) बढ़कर 2643 हो गये हैं.

बिहार में 69 और मिले कोरोना मरीज

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई हजार के पार हो गया है. सोमवार को 16 जिलों में कोरोना के 69 नये मामले सामने आये. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2643 तक पहुंच गयी है. इस बात की जानकारी बिहार स्वास्थ्य विभाग ने दी.

बिहार के क्वारेंटिन सेंटरों में प्रवासियों ने मनाया ईद

Coronavirus In Bihar, Updates : बिहार में 112 और मिले कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या 2686 हुई
Coronavirus in bihar, updates : बिहार में 112 और मिले कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्या 2686 हुई 1

आज पूरे देश में ईद मनायी जा रही है. दुनियाभर में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी का असर ईद के त्योहार पर भी साफ दिखाई दे रहा है. ईद की दिन लोग घरों से बाहर निकल कर एक दूसरे को बधाइयां देते थे पर इस बार चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा. बिहार में भी कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच अपने घरों में ही ईद मना रहे हैं. राज्य के क्वारेंटिन सेंटेरों में रह रहे बिहार के प्रवासी लोगों ने वहीं पर नमाज अदा कर ईद मनायी.

देश में कोरोना से 4 हजार लोगों की मौत 

भारत में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 4000 से अधिक गयी है. बीते 24 घंटे में तकरीबन 154 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में अबतक मरीजों की संख्या लगभग 1 लाख 39 हजार हो गयी है.

खाड़ी देशो‍ं से बिहार आये 142 लोग

खाड़ी के देश दोहा और कतर में काम कर रहे 142 बिहार के व 4 झारखंड के लोगों को लेकर आज सुबह गया एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान एक पहुंचा गया है. बिहार के लोगों को बोधगया स्थित होटल व बौद्ध मठों में की जा रही क्वारेन्टिन की व्यवस्था की गयी है जबकि झारखंड के लोगों को उनके राज्य भेज दिया गया है.

पटना आने वाले विमान यात्रियों के लिए निर्देश

पटना आने वाले विमान यात्रियों को क्वारेंटिन में नहीं रहना पड़ेगा. थर्मल स्क्रीनिंग में सही पाये जाने के बाद वे खुद के स्वस्थ होने के संबंध में सेल्फ डिक्लेरेशन देकर एयरपोर्ट से निकल सकेंगे. एयरपोर्ट निदेशक भूपेश नेगी ने कहा कि वे शहर में अपने काम से कहीं भी आ जा सकते हैं. उन्हें इसके लिए किसी पास की जरूरत नहीं है. हवाई टिकट ही पर्याप्त होगा. पटना से बाहर जाने वाले हवाई यात्री घर से एयरपोर्ट की ओर हवाई टिकट दिखा कर जा सकते हैं. उनके लिए अलग से किसी वाहन पास की जरूरत नहीं होगी.

दो महीने बाद आज से खुलेंगे शॉपिंग व मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स

करीब दो महीने की लंबी अवधि के बाद पटना जिले की सभी मार्केटिंग व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सोमवार से खुल जायेंगे. मगर शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे. कॉम्प्लेक्सों को ऑड-इवन के नियमों का पालन करना होगा. मसलन कॉम्प्लेक्स की 30 में से 15 दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जबकि अन्य 15 दुकानें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलेंगी. दुकानों व प्रतिष्ठानों को एक-एक छोड़कर इस प्रकार खोला जायेगा कि परिसर में भीड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. इसको लेकर संबंधित मार्केट के एसोसिएशन ने दुकानों को चिह्नित कर उनकी मार्किंग कर दी है.

22 दिन के बच्चे ने दी कोरोना को मात

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कोरोना संक्रमित बाढ़ बेलछी निवासी 22 दिन व दो वर्ष के बच्चे समेत चार मरीजों को ठीक होने के बाद रविवार को घर भेजा गया. घर जाने वालों में पटना के दो व वैशाली के दो हैं. प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया है. जिनको अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, इसमें 14 मई को भर्ती किया गया था.

बिहार में कोरोना से 13 लोगों की मौत

कोरोना से अब तक राज्य में 13 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. रविवार को सीवान के एक कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गयी. वो एनएमसीएच में भर्ती था. उसे पहले से किडनी के रोग की समस्या थी. राज्य में अब तक कुल 63741 सैंपल की जांच की गयी है. 24 घंटे में 49 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक कुल 702 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. वहीं तीन मई के बाद बिहार आनेवाले 1599 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें नयी दिल्ली से 392, महाराष्ट्र से 362, गुजरात से 256, हरियाणा से 128 सहित अन्य राज्यों से आनेवाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब ढाई हजार के पार पहुंच गयी है. रविवार को 20 जिलों में कोरोना के 180 नये मामले सामने आये. इनमें सबसे अधिक कटिहार में 38 नये केस मिले हैं. इसके अलावा बांका में 13, रोहतास में 11, बेगूसराय में नौ, पूर्णिया में सात, भागलपुर व मुंगेर में छह-छह, समस्तीपुर में चार, गोपालगंज, कैमूर, मधुबनी व शेखपुरा में तीन-तीन, औरंगाबाद, नालंदा व खगड़िया में दो-दो और अरवल, जहानाबाद, नवादा, जमुई व लखीसराय में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें