16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Corona: पटना के इन 12 इलाकों में कोरोना का खतरा अधिक, लापरवाही के कारण फैल सकता है संक्रमण

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 100 के पार जा चुकी है. पटना में 12 ऐसे इलाके चिन्हित किये गये हैं जहां कोरोना का संक्रमण पहले की तुूलना में हाल के दिनों में तेजी से फैला है. जानिये उन इलाकों के बारे में...

बिहार में कोरोना संक्रमण अब पहले की तुलना में तेजी से पैर पसार रहा है. सबसे अधिक संकट अभी पटना में ही मंडराता दिख रहा है जहां सबसे अधिक नये कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. वहीं डब्लयूएचओ के अधिकारियों ने प्रशासन को अलर्ट किया है कि अगर अभी से सतर्कता नहीं बरती गयी तो संक्रम तेजी से फैल सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना शहर के 12 ऐसे इलाकों को चिन्हित किया गया है जहां पिछले 15 दिनों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है. इन इलाकों में आए दिन संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम और डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने इन इलाकों का सर्वे किया है और प्रशासन को आगाह किया है. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए इन इलाकों में ठोस कदम उठाने की सलाह दी गई है.

पटना के बोरिंग रोड इलाके में सबसे अधिक मरीज पाए गए हैं. वर्तमान में 69 एक्टिव केस पटना में हैं जिनमें एक दर्जन से अधिक मरीज केवल बोरिंग रोड इलाके के हैं. पटना सिटी में भी अब 9 मरीज हो गये हैं. कुछ समय पहले एजी कॉलोनी और पटेल नगर से संक्रमित लगातार सामने आ रहे थे. जिन 12 इलाकों में अधिक खतरा दिख रहा है उनमें बोरिंग रोड, पटेल नगर, एजी कॉलोनी, कंकडबाग, बुद्धा कॉलोनी, राजा बाजार, शिवपुरी, गर्दनीबाग, राजेंद्र नगर, फुलवारीशरीफ, कुर्जी और भूतनाथ रोड हैं.

Also Read: पटना में निगरानी की टीम ने इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथों दबोचा, ठेकेदार की शिकायत की ऐसे बिछाया जाल…

12 इलाकों के अलावे भी पटना शहर का कुछ एरिया ऐसा है जहां पिछले कुछ दिनों में मरीज लगातार मिलने लगे हैं. इन इलाकों में भी संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. पटना सिटी, गोला रोड, पालीगंज, पंडारक, बाढ़, पुनपुन आदि इलाकों में भी कोरोना का संक्रमण अभी बढ़ा है. प्रभावित क्षेत्रों में अभी लापरवाही चरम पर दिख रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel