Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन में रणनीतिक तैयारियां जोरों पर हैं. सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक-दो सीटों को छोड़कर सभी पर सहमति बन चुकी है और जल्द ही सीट शेयरिंग का ऐलान हो जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव के बाद से ही बूथ स्तर तक तैयारी शुरू कर दी थी और विपक्ष के पास जनता का जबरदस्त समर्थन है.
अंतिम चरण में सीट शेयरिंग
कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि सीट शेयरिंग पर बातचीत अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया, “एक-दो सीटों को लेकर समस्या जरूर है, लेकिन यह भी जल्द सुलझ जाएगी. सभी घटक दलों में सकारात्मक माहौल है और हम मिलकर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.”
उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सभी पार्टियां समन्वय बनाकर काम कर रही हैं और बहुत जल्द साझा फार्मूले का ऐलान होगा.
लोकसभा चुनाव के बाद से ही शुरू हो गई थी तैयारी
अखिलेश सिंह ने बताया कि महागठबंधन की तैयारी कोई अचानक की गई रणनीति नहीं है. “हमारी पार्टी ने लोकसभा चुनाव खत्म होते ही विधानसभा की तैयारी बूथ लेवल से शुरू कर दी थी. संगठन को मज़बूत किया गया है, कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया गया है और हर सीट पर रणनीति तय है,” उन्होंने कहा.
उन्होंने यह भी बताया कि राहुल गांधी की यात्रा के दौरान बिहार में जनता का व्यापक समर्थन देखने को मिला था.
“जब राहुल गांधी की यात्रा हुई थी तो जिस व्यक्ति के खिलाफ यात्रा निकली थी, उसके खिलाफ भारी जनसमर्थन देखने को मिला. यह दिखाता है कि जनता बदलाव चाहती है और विपक्ष के साथ है.
प्रियंका गांधी की रैली और CWC मीटिंग से मिली ऊर्जा
सांसद अखिलेश सिंह ने आगे बताया कि कांग्रेस ने इस चुनाव के लिए राजनीतिक रूप से भी कई अहम कदम उठाए. उन्होंने कहा, “सीडब्ल्यूसी की स्टैंडिंग मीटिंग पटना में हुई थी, जिसने कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया. इसके अलावा प्रियंका गांधी की रैली चंपारण में हुई, जिसने संगठन को जमीनी स्तर पर और सक्रिय कर दिया.”
उन्होंने कहा कि इन आयोजनों के ज़रिए पार्टी ने जनता से सीधा संवाद किया है और महागठबंधन के पक्ष में माहौल बना है.
अखिलेश सिंह के इस बयान से साफ है कि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही तस्वीर साफ हो जाएगी. राहुल और प्रियंका गांधी की सक्रियता के साथ कांग्रेस ने भी अपनी जमीन मजबूत की है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सीटों के फार्मूले की औपचारिक घोषणा कब होती है और महागठबंधन मैदान में किस फॉर्मेशन के साथ उतरता है.

