19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड: बिहार में 9 साल बाद आया फैसला, तीन आरोपी दोषी करार, तीन बरी

Rajdev Ranjan Murder Case: बिहार के सिवान में 9 साल पहले हुए पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में अदालत ने फैसला सुनाया. शनिवार को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने तीन आरोपितों को दोषी जबकि तीन को बरी कर दिया.

Bihar News: सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या मामले में कोर्ट ने नौ साल के बाद फैसला सुनाया है. शनिवार को मुजफ्फरपुर की विशेष सीबीआई अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए तीन आरोपितों को दोषी करार दिया जबकि तीन अन्य आरोपियों को बरी कर दिया. दोषी करार दिए गए तीनों आरोपितों के लिए अब अदालत सजा का ऐलान करेगी.

गोली मारकर हुई थी पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या

सिवान में 13 मई 2016 को पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गयी थी. कुल 8 आरोपी इस केस में बनाए गए थे. बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का भी नाम इस केस में आया था. जिनकी मौत अब हो चुकी है. वहीं एक आरोपित नाबालिग था.

ALSO READ: Bihar News: औरंगाबाद में कैदी की मौत पर बवाल, सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस से भी भिड़े

तीन दोषी करार, तीन को कोर्ट ने बरी किया

शनिवार को मुजफ्फरपुर में सीबीआई की विशेष अदालत ने इस मामले में सुनवाई करके आराेपित रिशु जायसवाल, मोहम्मद लड्डन मियां, राजेश कुमार को बरी कर दिया. जबकि तीन आरोपित विजय कुमार गुप्ता, रोहित कुमार सोनी और सोनी कुमार गुप्ता को दोषी करार दिया. इन तीनों दोषियों को 10 सितंबर को सजा सुनाई जाएगी.

दिवंगत पत्रकार की पत्नी बोलीं…

इधर, सीबीआइ की विशेष अदालत के फैसले के बाद पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने कहा कि इस फैसले से हमें न्याय नहीं मिला है. साक्ष्यों के बावजूद तीन आरोपितों का बरी होना आश्चर्यजनक है. कोर्ट के फैसले का अध्ययन व अपने अधिवक्ता के सलाह के आधार पर आगे का निर्णय लूंगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel