Bihar cabinet: पटना. नीतीश कुमार ने बुधवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार किया. भाजपा कोटे से सात विधायक नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाये गए हैं. राजभवन में शपथ ग्रहण के बाद अब सबकी नजर विभागों पर है. भाजपा कोटे के मंत्रियों से काटकर ही, नए मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा होना है. कई मंत्रियों के पास दो-दो विभागों की जिम्मेदारी है. उनसे एक विभाग की जिम्मेदारी लेकर नये सदस्यों को मिलना है.
कल हो जाएगा विभागों का बंटवारा
भाजपा के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि 27 तारीख को नए मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा हो जाएगा. खबर है कि भाजपा कोटे के पुराने मंत्रियों के बीच भी विभागों की अदला-बदली हो सकती है. विभागों के बंटवारे को लेकर नेतृत्व से सहमति की प्रतीक्षा की जा रही है. हरी झंडी मिलते ही 27 फऱवरी को विभाग बांट दिए जाएंगे. सरकार में मंत्री रहे डॉ दिलीप जायसवाल ने एक व्यक्ति-एक पद के फार्मूले के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. लिहाजा उनके जिम्मे का राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग खाली हो गया है. राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग पर सबकी नजर है. यह विभाग भाजपा के लिए खासा महत्वपूर्ण है.
ऐसे होगा मंत्रियों का एडजस्टमेंट
कई मंत्रियों के पास दो या उससे अधिक विभाग हैं. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा तीन विभागों का काम देख रहे हैं, जिसमें पथ निर्माण, खनन औऱ कला-संस्कृति विभाग शामिल है. विजय कुमार सिन्हा से दो विभाग ले लिये जायेंगे. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक विजय कुमार सिन्हा के पास पथ निर्माण रहेगा बाकी दोनों विभाग छीन जायेंगे.बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय दो अहम विभागों के मंत्री हैं. वे स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ कृषि विभाग का भी काम देख रहे हैं. मंगल पांडेय से कृषि विभाग वापस ले लिया जायेगा.
नीतिश मिश्रा से लिया जायेगा एक विभाग
बीजेपी के एक औऱ मंत्री प्रेम कुमार के पास सहाकिरता के साथ साथ वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग है. प्रेम कुमार से वन, पर्यावरण विभाग वापस लिये जाने की खबर है. उसी तरह मंत्री नीतीश मिश्रा के पास उद्योग के साथ साथ पर्यटन विभाग की जिम्मेवारी है. हालांकि नीतीश मिश्रा ने दोनों विभागों में बेहतरीन काम किया है, लेकिन नये मंत्रियों के एडजस्टमेंट के लिए उनसे पर्यटन विभाग लिये जाने की खबर है. सरकार के एक औऱ मंत्री नितीन नवीन के पास नगर विकास विभाग के साथ साथ विधि विभाग की भी जिम्मेवारी है. अब उनसे विधि विभाग वापस लिया जायेगा.
Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी