संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्था कर रही है. सभी नौ प्रमंडलों में परीक्षा केंद्र स्थापित कर दिये गये हैं. यहां ऑनलाइन परीक्षा भी आयोजित की जा रही है. अभी बिहार बोर्ड के सभी क्षेत्रीय कार्यालय में 11348 स्टूडेंट्स एक बार में राज्यभर में परीक्षा दे सकते हैं. पटना के बापू परीक्षा भवन में सबसे अधिक 2989 स्टूडेंट्स ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की क्षमता बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. क्षमता बढ़ाने पर जल्द ही काम शुरू होगा. बिहार बोर्ड के सभी केंद्रों पर सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही लिये जायेंगे. इसकी तैयारी भी बोर्ड कर रहा है. वर्तमान में बोर्ड ऑनलाइन माध्यम से कई काम कर रहा है. रिजल्ट और परीक्षा में कंप्यूटर व एआइ का प्रयोग किया जा रहा है. इसी क्रम में ऑफलाइन आवेदन को पूरी तरह से समाप्त करने पर भी विचार चल रहा है. इसके बाद बोर्ड कार्यालय के काउंटरों पर किसी तरह की भीड़ नहीं लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

