36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार भाजपा की नयी प्रदेश कमेटी में इन्हें मिलेगी जगह, पटना में अमित शाह की बैठक के बाद हो जाएगा ऐलान…

Bihar Politics: बिहार भाजपा की नयी प्रदेश कमिटी का ऐलान अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में हो जाएगा. इसबार प्रदेश कमेटी में आधे चेहरे नए होंगे. अमित शाह कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे जिसके बाद इसका ऐलान होगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा जोर-शोर से लगी हुई है. बिहार भाजपा की नयी प्रदेश कमेटी अगले महीने अप्रैल में तैयार हो जाएगी. इसकी घोषणा अप्रैल के पहले सप्ताह में हो सकती है. गृह मंत्री अमित शाह बिहार आने वाले हैं.पटना में कोर कमेटी की बैठक के बाद इस नयी कमेटी का ऐलान हो सकता है. इसबार भाजपा चुनाव के लिए संगठन में कई नयी पहल करने वाली है. बूथ अध्यक्षों का नेम प्लेट भी बनेगा और उनका आईकार्ड तैयार किया जाएगा.

बिहार आने वाले हैं अमित शाह, कोर कमेटी के साथ करेंगे बैठक

29 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह बिहार आने वाले हैं. पटना में भाजपा की कोर कमेटी के साथ गृह मंत्री की बैठक होगी. इसके बाद भाजपा की नयी प्रदेश कमेटी को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. आगामी चुनाव के लिए जो प्रदेश कमेटी बनेगी उसमें करीब 50 प्रतिशत नए चेहरे होंगे. यानी इस टीम के आधे लोग नए होंगे जो पहले इस टीम में नहीं रहे.

ALSO READ: बिहार में जमीन की जमाबंदी में हो रहे खेल से चौंकी सरकार, रजिस्टर-2 में हेराफेरी की अब होगी सख्ती से जांच

कमेटी में किन्हें मिल सकती है जगह?

भाजपा की प्रदेश कमेटी में जातीय समीकरण का भी असर दिखेगा. चुनावी साल होने के कारण सोशल इंजीनियरिंग पर भी भाजपा का फोकस होगा. इस टीम में दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा और कमोवेश युवा चेहरों को तवज्जो मिल सकता है. पहली बार क्षेत्रीय प्रभारी और सह प्रभारी की भी नियुक्ति बीजेपी करने जा रही है. इन प्रभारियों को एक-एक जिले का काम सौंपा जाएगा.

क्षेत्रिय प्रभारी और सह-प्रभारी बनाए जाएंगे, जिलों में करेंगे कैंप

बीजेपी की प्रदेश कमेटी की घोषणा के बाद जो क्षेत्रिय प्रभारी और सह-प्रभारी बनाए जाएंगे, उनका दर्जा राज्य स्तरीय पदाधिकारियों जैसा ही होगा. उन्हें महीने के बीस दिन उस जिले में जाकर कैंप करना होगा जिस जिले की कमान उन्हें थमायी जाएगी. जुलाई के बाद आगामी विधानसभा चुनाव तक इन क्षेत्रिय प्रभारी और सह-प्रभारियों को पूरे महीने यानी तीसों दिन कैंप करना होगा.

बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं को यहां मिलेगी जगह…

पार्टी के सूत्र बताते हैं कि विधानसभा के बजट सत्र के बाद बीस सूत्री प्रखंड कमेटी और विभिन्न बोर्ड निगमों के अध्यक्ष वगैरह की नियुक्ति भी होने वाली है. जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी.

बूथ अध्यक्षों को करना होगा यह काम…

भाजपा के साठ हजार बूथ अध्यक्षों को नेम प्लेट मिलेगा और पार्टी का झंड़ा उन्हें सौंपा जाएगा. पार्टी छह अप्रैल को स्थापना दिवस के मौके पर यह कर सकती है, ऐसा पार्टी के सूत्र बता रहे हैं. इसबार चुनाव की पूरी ठोस तैयारी पार्टी कर रही है. बूथ अध्यक्षों को अपने बूथ वाले इलाके में पांच जगहों पर पार्टी का झंडा लगाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel