Bihar Bhumi Latest News: उप मुख्यमंत्री और राजस्व-भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विभाग के कामकाज और उपलब्धियों के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने विभाग का एक नया सर्कुलर भी जारी किया. उन्होंने कहा कि इसमें साल 2003 से 2023 तक के जमीन से जुड़े सभी जरूरी नियम एक जगह रखे गए हैं.
क्यों बना ये नया सर्कुलर ?
विजय सिन्हा ने बताया कि इस सर्कुलर को चार हिस्सों में तैयार किया गया है ताकि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी नियमों को आसानी से समझ सकें और काम करते समय दिक्कत न हो. इसका मकसद यही है कि नियम आसान हों और आम लोगों के जमीन से जुड़े काम जल्दी निपटें.
माननीय उपमुख्यमंत्री सह मंत्री, @BiharRevenue श्री@VijayKrSinhaBih ने बुधवार दिनांक 07-01-2026 को अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय चार पुस्तकों का विधिवत लोकार्पण किया। चार खंडों में विभागीय कम्पेंडियम (परिपत्र संग्रह) तैयार किया गया है।@NitishKumar @IPRDBihar #Book#Release pic.twitter.com/NddZA98ihF
— Revenue and Land Reforms Department (@BiharRevenue) January 7, 2026
कम हुई मामलों की संख्या
उन्होंने कहा कि भूमि सुधार जनकल्याण कार्यक्रम के तहत लंबे समय से लटके मामलों को तेजी से निपटाया जा रहा है. दाखिल-खारिज, परिमार्जन और जमीन नापी जैसे काम अब पहले से कहीं ज्यादा तेज हो गए हैं. इसका नतीजा यह है कि विभाग में लंबित मामलों की संख्या 4 हजार से ज्यादा कम हुई है.
बढ़ी आवेदन की संख्या
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले लोगों के आवेदन पर कार्रवाई बहुत धीमी थी. जहां पहले सिर्फ 19 फीसदी आवेदनों पर काम हो पाता था, अब यह बढ़कर 69 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं, निपटाए गए आवेदनों की संख्या भी 11 हजार से बढ़कर 27 हजार हो गई है.
समय पर पूरा हो काम
उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के बाद भूमि राजस्व विभाग से जुड़े नए आंकड़े जारी किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने यह भी माना कि कुछ लोगों की लापरवाही और गलत तरीकों की वजह से काम में सुस्ती आई थी, लेकिन अब इसे भी ठीक किया जा रहा है. सरकार चाहती है कि जमीन से जुड़े काम साफ-सुथरे और समय पर पूरे हों.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

