संवाददाता, पटना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देश में एक से 15 नवंबर तक ‘भारत पर्व 2025’ मनाया जायेगा. पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्तूबर को एकता नगर स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर मनायी जायेगी, जो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को प्रतिबिंबित करेगी. 26 जनवरी को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर हर साल 31 अक्तूबर को गुजरात के एकता नगर में भव्य परेड का भी आयोजन होगा. केंद्रीय गृह मंत्री ने यह जानकारी गुरुवार को पटना के एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए दी. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 15 नवंबर को आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर भव्य समारोह आयोजित किया जायेगा. इस वर्ष ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के भव्य आयोजन में कई विशेष कार्यक्रम शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सुबह सात बजकर 55 मिनट से शुरू होने वाले पहले परेड में हिस्सा लेंगे. शाह ने कांग्रेस पर 41 वर्षों तक सरदार पटेल को भारत रत्न पुरस्कार न देने का आरोप लगाया. कहा, महात्मा गांधी के साथ मिलकर सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम की रीढ़ मजबूत की, फिर भी कांग्रेस ने सरदार पटेल के नाम पर कोई प्रतिमा या स्मारक नहीं बनवाया. मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

