पटना सिटी. उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर बाइपास थाना के एनएच टॉल प्लाजा के समीप में स्थित मकान के शटर नुमा दुकान में छापेमारी कर 12 हजार 600 बोतल से एक हजार 260 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. जब्त सिरप की अनुमानित कीमत बीस लाख रुपये है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मकान में भंडारण कर कोडिन रखा गया है. इसी सूचना के आधार पर मद्य निषेध निरीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित हुई. टीम ने छापेमारी के दौरान टॉल टैक्स के पास लल्लू कुमार के मकान में शटर युक्त दुकान से 12 हजार 600 पीस बोतल बरामद किया. सहायक आयुक्त ने बताया कि इस मामले में नालंदा के नूर नगर भड़ाईपोखर निवासी जनार्दन राम के पुत्र जीतेंद्र कुमार को आरोपित किया गया है. जो फरार हो गया है.
फुलवारी में कार से 1.25 लाख की शराब बरामद
फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना क्षेत्र के बाइपास (एनएच-30) पर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई की. सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. छापेमारी की अगुवाई मद्य निषेध विभाग के पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार ने की. पुलिस टीम को देख कार चालक फरार होने में सफल हो गया. कार से 684 बोतल अंग्रेजी शराब (आफ्टर डार्क और 8 पीएम व्हिस्की) जब्त की गयी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये बतायी जा रही है. बरामद शराब की कुल मात्रा करीब 123.12 लीटर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

