संवाददाता, पटना सरारी गुमटी स्थित रेलवे रैक प्वाइंट से सीमेंट लदे ट्रक व ट्रैक्टरों के परिचालन पर लगी रोक हटा दी गयी है. साथ ही उन्हें निर्धारित समय के अंदर परिचालन की अनुमति दी गयी है. इसके पूर्व सुबह छह बजे से 10 बजे रात तक सीमेंट लदे ट्रक व ट्रैक्टर के परिचालन की अनुमति नहीं थी. पटना सीमेंट ट्रेड एसोसिएशन के सचिव अंकित चौधरी ने ट्रैफिक एसपी से कारोबार प्रभावित होने का हवाला देते हुए सरारी गुमटी से सीमेंट लदे ट्रैक्टर व ट्रक के परिचालन की अनुमति मांगी थी. इसके बाद ट्रैफिक एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक, यातायात पंचम, पटना से जांच करायी. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरारी गुमटी स्थित रेलवे रैक प्वाइंट से सीमेंट लदे वाहनों को निर्धारित समय में परिचालन के लिए ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने अनुमति दे दी है. सरारी गुमटी स्थित रेलवे रैक प्वाइंट से ट्रैक्टर का परिचालन 10-10 की संख्या में सुबह 8 बजे पूर्वाहन से 11:30 बजे पूर्वाहन तक और 2 बजे से शाम 5 बजे तक दानापुर रेलवे स्टेशन फुलवारी होते हुए सिपारा तक मुख्य सड़क होते हुए व्यावसायिक गोदामों तक परिचालन की अनुमति दी गयी है. वहीं सरारी गुमटी स्थित रेलवे रैक प्वाइंट से ट्रक का परिचालन 10-10 की संख्या में शिवाला मोड़, उसरी चौक होते हुए लखनी बिगहा तक सुबह 8 बजे पूर्वाहन से 11.30 बजे पूर्वाहन तक एवं 2 बजे से शाम 7 बजे तक परिचालन की अनुमति दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है