संवाददाता,पटना छठ महापर्व को लेकर सुरक्षा को लेकर 25 से 28 अक्तूबर तक गंगा नदी में नावों के परिचालन पर रोक रहेगी. इस संबंध में पटना सदर एसडीओ गौरव कुमार ने आदेश जारी किया है. छठ महापर्व 25 अक्तूबर को नहाय खाय से शुरू होकर 28 अक्तूबर को सुबह में भगवान भास्कर को अर्घ देने के साथ संपन्न होगा. आदेश में कहा गया है कि छठ पर्व पर काफी संख्या में व्रती व श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करने के लिए आते हैं. नाविकों द्वारा आवेरलोडिंग कर नावों के अवैध परिचालन से इन्कार नहीं किया जा सकता है. सुरक्षा व विधि व्यवस्था को लेकर नावों के परिचालन पर रोक लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

