8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आगाज

खेल दिवस के अवसर पर किलकारी बिहार बाल भवन की ओर से 16वीं ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.

पटना . खेल दिवस के अवसर पर किलकारी बिहार बाल भवन की ओर से 16वीं ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष प्रो नवल किशोर यादव ने कहा कि बॉल बैडमिंटन को राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में लोकप्रिय बनाने के लिए कई योजनाएं चल रही हैं. उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं देने का आश्वासन दिया. वहीं, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक राजकुमार ने कहा कि सरकारी स्कूलों के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि पटना के स्कूलों के खेल मैदानों को सुदृढ़ किया जायेगा और खेल सामग्री भी उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं, उद्घाटन मैच में किलकारी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालक और बालिका दोनों वर्गों में बाढ़ की टीम को पराजित किया. बालक वर्ग में किलकारी ने 35-31, 35-28 से जीत दर्ज की, जिसमें आदित्य, अनिकेत और रौनक ने बेहतरीन खेल दिखाया. वहीं, बालिका वर्ग में रौशनी, स्वाति और खुशी की शानदार प्रदर्शन की बदौलत किलकारी ने 35-20, 35-28 से दोहरी जीत हासिल की. किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार और बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मंडल ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ अरुण दयाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव मिताली मित्रा ने दिया. इस अवसर पर मुस्लिम हाई स्कूल अशोक राजपथ की बैंड पार्टी ने आकर्षक धुन पर मार्च पास्ट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel