10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में ऑटो से सफर करने वाले हो जाएं सावधान, ऑटो गैंग ने DIG के चाचा को लूटा, कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

पटना में हाल के दिनों में अपराधियों का एक गिरोह सक्रिय हुआ है जो लोगों के साथ ऑटो में लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा है. अपराधियों ने एक बार फिर से बेंगलुरु में डीआइजी विपुल कुमार के चाचा वीरेंद्र सिंह के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है.

पटना शहर में ऑटो गैंग लगातार पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल और कारगिल बस स्टैंड के यात्रियों के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है. इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है और ऑटो गैंग से जुड़े छह वारदात केवल गांधी मैदान थाने में दर्ज हैं. इस गैंग ने कोलकाता के टूर एंड ट्रेवल्स व्यवसायी व बेंगलुरु में डीआइजी विपुल कुमार के चाचा वीरेंद्र सिंह के साथ लूट की घटना को चिरैयांटाड़ पुल पर अंजाम दिया है. इस संबंध में वीरेंद्र सिंह ने कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

ऑटो गैंग ने DIG के चाचा को लूटा

बताया जाता है कि वीरेंद्र सिंह तीन जनवरी की सुबह लगभग छह बजे ट्रेन से राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचे थे. वहां से अपने भाई के घर जाने के लिए ऑटो पकड़ा. उसमें पहले से पांच लोग बैठे हुए थे. इसके बाद जब ऑटो चिरैयांटाड़ पुल पर पहुंचा तो उसमें बैठे युवक ने बदतमीजी शुरू कर दी और धक्का देकर टेंपो से गिरा दिया. इसके बाद ऑटो में रखा उनका बैग लेकर फरार हो गये. उस बैग में 61 हजार रुपये थे. जबकि दूसरा बैग उनके हाथ में था, जो बच गया.

Also Read: बेगूसराय में कुत्तों के शूटआउट अभियान पर लगा ब्रेक, सांसद मेनका गांधी ने फोन कर जतायी थी आपत्ति

ऑटो गैंग के हाल के दिनों की करतूत

  • अधिवक्ता सत्यनारायण सिंह का पॉकेट काट कर निकाल लिये 36 हजार रुपये

  • छतीसगढ़ के रायपुर से पटना जंक्शन पहुंचे राकेश कुमार को टेंपो में बैठा लिया और उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर मदहोश करने के बाद 32 हजार रुपये लेकर भाग गये.

  • अररिया निवासी मनोज कुमार गुप्ता को अपना निशाना बनाया. मनोज कुमार अपने काम से हवा-हवाई बस से गांधी मैदान पहुंचे थे और टेंपो लेकर पटना जंक्शन पहुंचे. इसी बीच में उनका पॉकेट काट कर बदमाशों ने 48 हजार रुपये गायब कर दिये.

  • झारखंड के गोड्डा के मेहरमा थाने के खुटहरी इलाके के रहने वाले मुकेश राम का भी टेंपो में पॉकेट काट कर एक लाख रुपया निकाल लिये थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel