33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बेगूसराय में कुत्तों के शूटआउट अभियान पर लगा ब्रेक, सांसद मेनका गांधी ने फोन कर जतायी थी आपत्ति

मेनका गांधी ने तेघड़ा एसडीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि कुत्तों ने ग्रामीणों पर जानलेवा हमला भी किया, तो पुलिस प्रशासन को उनकी गोली मारकर हत्या करने का कोई अधिकार नहीं है.

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा व भगवानपुर दियारा में आदमखोर कुत्तों को मारने के मामले में राष्ट्रीय पशु अधिकार संरक्षक की एक्टीविस्ट सह भाजपा सांसद मेनका गांधी ने जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और तेघड़ा के एसडीएम राकेश कुमार को फोन कर आवारा कुत्तों को मारने पर कड़ी आपत्ति जतायी है. इसके बाद जिला प्रशासन के आदेश पर बछवाड़ा व भगवानपुर दियारा में कुत्तों के शूटआउट अभियान पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया गया है.

मेनका गांधी ने एसडीएम को दी चेतावनी

एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने फोन कर कुत्तों को मारने के अभियान में शामिल अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने और तेघड़ा एसडीएम को निलंबित करवाने की धमकी दी. मेनका गांधी ने जिला प्रशासन पर झूठी कहानी गढ़ कर निर्दोष कुत्तों को मारने का आरोप लगाया है.

शूटआउट अभियान पर लगा ब्रेक

मेनका गांधी ने तेघड़ा एसडीएम को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि कुत्तों ने ग्रामीणों पर जानलेवा हमला भी किया, तो पुलिस प्रशासन को उनकी गोली मारकर हत्या करने का कोई अधिकार नहीं है. इसके बाद डीएम के आदेश पर फिलहाल कुत्तों के शूटआउट अभियान को रोक दिया गया है.

10 महीने में गयी है 10 लोगों की जान

एसडीएम ने बताया कि विगत 10 महीने में बछवाड़ा व भगवानपुर दियारा में आदमखोर कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दस लोगों की जान ले ली है और लगभग 40 लोग जख्मी हुए हैं. आवारा कुत्तों के आतंक से पीड़ित लोगों ने शिकायत की थी. जिसके बाद डीएम के आदेश पर वन व पर्यावरण विभाग की आखेटक टीम को कुत्तों को मारने के लिए पटना से बुलाया गया था.

Also Read: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना के बहाने भाजपा पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा

तीन दिनों का अभियान चलाकर 42 आवारा कुत्तों को मारा गया

पटना से पहुंची टीम ने बछवाड़ा-भगवानपुर के दियारा क्षेत्रों में तेघड़ा एसडीएम और डीएसपी के नेतृत्व में तीन दिनों तक शूटआउट अभियान चलाकर 42 आवारा कुत्तों को मारा था. अब अभियान बंद होने से ग्रामीणों में दहशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें