दानापुर. थाना क्षेत्र के ऑटो स्टैंड में रविवार दोपहर ऑटो चालक ने महिला सिपाही के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस संबंध में महिला सिपाही निशु कुमारी ने स्थानीय थाने में ऑटो चालक के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. महिला सिपाही निशु गर्दनीबाग में फिजिकल ट्रेनिंग में तैनात है.
लिखित शिकायत में महिला सिपाही ने बताया कि रविवार को अपने सहयोगी के साथ दानापुर स्टेशन से सगुना के लिए ऑटो पर सवार हुई थी.सगुना मोड़ पर डॉक्टर से दिखाने जा रही थी. ऑटो चालक सगुना मोड़ पर उतारने के बजाय ऑटो स्टैंड ले गया. जिस पर महिला सिपाही ने इसका विरोध किया तो चालक अधिक भाड़ा मांगने लगा. इस पर विवाद बढ़ने पर चालक ने महिला सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया.
उन्होंने बताया कि मौके पर लोगों ने चालक को पकड़ लिया था. परंतु स्टैंड में अन्य चालकों ने आरोपी चालक को लोगों से छुड़ाकर भाग दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष सिंटू झा ने बताया कि महिला सिपाही के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.बाइक से टक्कर लगने पर विवाद में मारपीट
पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार के समीप विवेक कुमार के साथ बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट की. जख्मी ने पुलिस को बताया है कि वो बाइक से जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक आये और बाइक को तेजी से मोड़ दिया. इससे विवेक की बाइक से टक्कर हो गयी. इसी बात पर बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया.पुलिस ने बताया कि जख्मी युवक ने तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरी ओर आलमगंज थाना के बड़ी पटनदेवी कॉलोनी निवासी पवन कुमार ने बिट्टू, रोहित व एक अन्य बाइक सवार युवक के खिलाफ जानबूझ कर बाइक में टक्कर मारने और विरोध करने पर मारपीट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है