11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Audio Book: नए जमाने में भी कायम है लोगों में पढ़ने का शौक, यंगस्टर्स को भा रहे ‘ऑडियो बुक’

Audio Book ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा पर राष्ट्रीय मिशन कार्यक्रम का संचालन कर रहा है.

Audio Book डिजिटल होती दुनिया ने सबसे ज्यादा यंगस्टर्स को अपनी ओर आकर्षित किया है. नयी तकनीक के आने से कई चीजों में बदलाव हुआ है. इसमें किताबें भी शामिल हैं. अब कई किताबें ‘ऑडियो बुक’ का शक्ल ले चुकी हैं, जिसे यंगस्टर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इसे अपनाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और ये कुछ लोगों के लिए बहुत काम की साबित हो रही हैं. पेपर बुक पढ़ने का तजुर्बा ऑडियो बुक सुनने से काफी अलग होता है, फिर चाहे कंटेंट एक ही क्यों ना हो. युवाओं के बीच ‘ऑडियो बुक’ के बढ़ते चलन पर पढ़िए हिमांशु देव की रिपोर्ट.

इंटरनेट के इस युग में अब किताबें भी सॉफ्ट कॉपी में आने लगी हैं. शहर के कई स्कूल और कॉलेज के लाइब्रेरी अब इ-लाइब्रेरी में बदल गये हैं, जिसमें कोर्स की किताबें तक ‘ऑडियो बुक’ में आने लगी हैं. सूचना क्रांति के इस युग में पाठकों को पढ़ने व समझने में आसानी हो इसलिए ऑडियो बुक शुरुआत की गयी थी. आज ऑडियो बुक में कहानियों से लेकर, उपन्यास व अन्य तमाम लेखन शैलियां सुनने के लिए मिल जाती हैं.

 
बहुत लोगों को किताबें पढ़ने का शौक होता है. इस तरह के लोग कहीं भी किताब दिखी, तो उठाकर पढ़ने लग जाते हैं. लेकिन, अब इसकी जगह ऑडियो बुक लेने लगी हैं. आज यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि स्मार्टफोन हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है. स्मार्टफोन  का इस्तेमाल सिर्फ कॉलिंग या मैसेजिंग के लिए ही नहीं, बल्कि इन पर उपलब्ध ऑडियो बुक्स की मदद से कई तरह की किताबें भी पढ़ रहे हैं और अपनी जानकारी बढ़ा रहे हैं.

पर्यावरण के अनुकूल और मल्टीटास्किंग है

शहर के कई युवा पाठकों का मानना है कि ऑडियो बुक्स के साथ आप मल्टीटास्किंग काम कर सकते हैं और अपना समय बचा सकते हैं. इसका एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि ऑडियो बुक्स पर्यावरण के अनुकूल होते हैं. पाठक अपने पसंदीदा लेखकों को सुनते हुए घर, ऑफिस या एक्सरसाइज व कुकिंग कर सकते हैं. इससे आप अपनी पसंद के अनुसार कंटेंट को आगे या पीछे कर सकते हैं, सुनने की स्पीड बढ़ा सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए ये बहुत फायदेमंद साबित हो रहा है. कई बार मोटे-मोटे बुक्स को कैरी करना काफी मुश्किल होता है. वहीं ऑडियो बुक्स को आप अपनी जेब में लेकर भी घूम सकते हैं. आइफोन या आइपॉड में ले सकते हैं. आप इन्हें जहां चाहें वहां लेकर जा सकते हैं. अपने ईयरफोन्स प्लग करके जहां छोड़ा था, वहीं से दोबारा पढ़ सकते हैं और कहानी का मजा ले सकते हैं.

ऐसे हुई थी इसकी शुरुआत
ऑडियो बुक का चलन भले अभी आया हो, लेकिन इसका इतिहास काफी पुराना है. वर्ष 1877 में थॉमस एडिसन के फोनोग्राफ के आविष्कार से पहली बार रिकॉर्ड किये गए शब्दों को सुनने की शुरुआत हुई थी. इसके माध्यम से दृष्टिबाधित लोगों को कहानियां सुनाना शुरू किया गया. साल 1931 अमेरिकन फाउंडेशन फॉर द ब्लाइंड और लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस बुक्स फॉर द एडल्ट ब्लाइंड प्रोजेक्ट ने ‘टॉकिंग बुक्स प्रोग्राम’ शुरू किया, जिसका उद्देश्य प्रथम विश्व युद्ध के दौरान घायल हुए लोगों के लिए पाठन सामग्री उपलब्ध कराना था. तब से लेकर अब तक कई कई तरह से ऑडियो बुक का चलन अस्तित्व में आया. आज कुकू एफएम, ऑडिबल और स्पॉटीफाई जैसे कई एप्लीकेशन और वेबसाइट के माध्यम से आप मेंबरशिप लेकर ऑडियो बुक को पढ़ सकते हैं.

प्रोफेशनल आर्टिस्ट कहानियों में डालते हैं जान
प्रोफेशनल आर्टिस्ट अपने आवाज व उनके हाव-भाव के साथ ऑडियो बुक के माध्यम से कहानियां व उपन्यास में जान डाल देते हैं. कहानियां ज्यादा जीवंत बनने से श्रोताओं में ऑडियो बुक के लिए उत्साह बढ़ाते हैं. ऑडियो बुक को आप वाहन चलाते हुए, एक्सरसाइज करते हुए या कुकिंग करते हुए भी सुन सकते हैं. जहां एक तरफ ऑडियो बुक ने सुविधाएं दी हैं, लेकिन ये पेपर्स बुक के अस्तित्व को खत्म करने में नाकाम रही हैं. दरअसल पढ़ने वाले लोगों को नोट्स बनाने के लिए किताबे जरूरी होती हैं, ताकि वह उन पर मुख्य बिंदुओं को रेखांकित कर सके. इसके अलावा किताबें पढ़कर ज्यादा वक्त तक याद रहता है. जबकि ऑडियो बुक सुनकर उसे मेमोरी में ज्यादा वक्त तक स्टोर करना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए कहा जाता है कि अच्छी पुस्तकें आत्मा का आहार होती हैं. वहीं यह हमारी दोस्त भी होती हैं, जो हमें नैतिकता का पाठ पढ़ाती हैं.

ये है बेस्ट ऑडियो बुक्स ऐप
1. गूगल प्ले बुक्स : दुनिया के सबसे पॉपुलर सर्च इंजन गूगल का ऐप है. इस ऐप में आपको ऑडियोबुक्स, कॉमिक्स और ईबुक्स का मजा एक साथ मिलता है. इस ऐप के जरिये यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से किताबों को खोज सकते हैं और फिर उन्हें ऑडियो में सुन सकते हैं.
2. एप्पल बुक्स: आईओएस यूजर के लिए ऑडियो बुक्स के लिए यह बेस्ट प्लेटफॉर्म है. इसके इस्तेमाल करके किताबों की सामग्री को आसानी से सुन सकते हैं. इसका इस्तेमाल एप्पल डिवाइस आईफोन, आईपैड और एप्पल वॉच में कर सकते हैं.
3. ऑडिबल : दुनियाभर में इस्तेमाल की जाने वाली काफी एडवांस ऑडियो बुक सर्विस है. इसमें स्पेशल टाइटल्स, ऑडियो शो और बुक सीरीज की पेशकश की जाती है. शुरुआत में 30 दिनों का मुफ्त ट्रायल मिलता है और उसके बाद में मेंबरशिप की पेमेंट करनी होती है. इसके जरिये आप मनोरंजन, फिक्शन और बच्चों से संबंधित स्टोरी मौजूद हैं.
4. पॉकेट एफएम: यह एक लोकप्रिय ऑडियोबुक ऐप है और यूजर्स के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है. इस ऐप में आपको अलग-अलग कैटेगरी में कई कहानियां मिलेंगे. इनमें रोमांस, सस्पेंस, थ्रिलर और ड्रामा आदि शामिल हैं. इन कहानियों को आप हेडफोन लगाकर आराम से सुनते हुए मजा ले सकते हैं. यह ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.
5. स्टोरीटेल: यह ऑडियोबुक ऐप का इस्तेमाल शुरू में 14 दिनों तक मुफ्त में किया जा सकता है. बाद में साइन इन करने के लिए इसकी मेंबरशिप लेनी होगी. इसमें
आपको कहानी को सुनने के अलावा पढ़ भी सकते हैं. खास बात है कि यह चाइल्ड फ्रेंडली ऐप है यानि यहां आपको बच्चों के लिए एक अच्छी खासी लाइब्रेरी मिलेगी.
6. स्पॉटिफाई : यह ऑडियो बुक पूरी तरह से मुफ्त नहीं है. अगर आपके पास प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो आपको स्पॉटिफाई पर कई ऑडियोबुक सुनने के लिए भुगतान करना होगा. लेकिन इसपर कई मुफ्त ऑडियोबुक भी हैं.

स्टूडेंट्स बोलें:- समय की होती है काफी बचत
मैं 11वीं की छात्रा हूं. मुझे बायोग्राफी, बिजनेस, इकोनॉमिक्स व कॉमेडी की ऑडियो बुक्स पढ़ना पसंद है. इससे समय की भी काफी बचत हो जाती है. यात्रा, व्यायाम या अन्य कार्य करते समय मैं इसे सुनती हूं. ऑडियो बुक सुनते समय अन्य कई कार्य किए जा सकते हैं.  
– अनुष्का अमर, छात्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें