10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष कॉलेजों और अस्पतालों में सहायक प्राध्यापकों की होगी नियुक्ति : मंगल पांडेय

राज्य आयुष समिति के तत्वावधान में मंगलवार को ज्ञान भवन में 10 वें आयुर्वेद दिवस समारोह का आयोजन किया गया.

राज्य में तेजी से हुआ आयुष की सुविधाओं का विस्तार संवाददाता,पटना राज्य आयुष समिति के तत्वावधान में मंगलवार को ज्ञान भवन में 10 वें आयुर्वेद दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आयुष को बढ़ावा देने के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है. उन्होंने बताया कि मार्च 2024 में 2901 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था. राज्य में 294 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में डॉक्टरों के साथ-साथ योग प्रशिक्षक, हर्बल गार्डन और औषधियों की भी व्यवस्था की गयी है. साथ ही राष्ट्रीय आयोगों (एनसीआईएसएम और एनसीएच) के मानकों के अनुरूप आयुष कॉलेजों एवं अस्पतालों में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. इसके तहत बिहार लोक सेवा आयोग को आयुर्वेद के 88, यूनानी के 15 और होम्योपैथी के 13 पदों के लिए अधियाचना भेजी गयी है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य आयुष समिति का गठन 15 मार्च 2018 को किया गया था और तब से अब तक राज्य में आयुष की सुविधाओं का विस्तार हो रहा है. वर्तमान में राज्य में आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ 294 आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित किये जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त 38 जिला संयुक्त औषधालय, 69 राजकीय आयुर्वेदिक, 29 होम्योपैथिक और 30 यूनानी औषधालय कार्यरत हैं. पटना में एक औषध निर्माणशाला और अनुसंधान इकाई भी कार्य कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आयुष को सशक्त और व्यापक बनाने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है. इस अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 मेडिकल ऑफिसर्स और आयुर्वेद चिकित्सा में विशेष योगदान देने वाले छह प्रतिष्ठित चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel