संवाददाता, पटना बीपीएससी ने सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सामान्य ज्ञान विषय के प्रश्नों के औपबंधिक आंसर-की गुरुवार को जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को औपबंधिक आंसर-की पर 22 से लेकर 28 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. आपत्ति साक्ष्य के साथ अपलोड करनी होगी. औपबंधिक उत्तर पर आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 250 रुपये शुल्क के रूप में देने होंगे. निर्धारित तिथि के बाद व अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

