पटना. माकपा का प्रतिनिधिमंडल सर्वोदय शर्मा, राज्य सचिव मंडल सदस्य मनोज चंद्रवंशी, राज्य कमेटी सदस्य अशोक मिश्रा मुख्य चुनाव आयुक्त के आमंत्रण पर मिला तथा पार्टी की ओर स्मार पत्र सौंपा. पार्टी ने आयोग को सुझाव दिया है कि कई चरणों में चुनाव की प्रक्रिया से आमजन जीवन काफी प्रभावित होता है, इसे सिर्फ एक ही चरण में किया जाये. ऑनलाइन वोट करने वालों के लिए भी सुरक्षा की व्यवस्था हो, ताकि कोई भी राजनैतिक दल उनको प्रभाव में लेकर उनका वोट खुद न डाले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

