10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

120 साल की उम्र में आशा देवी व 119 वर्ष की मनतुरिया देवी फिर करेंगी मतदान

बिहार के भागलपुर जिले की दो महिलाएं मतदाता इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. 120 वर्षीय आशा देवी और 119 वर्ष की मनतुरिया देवी जिनका जन्म गुलामी के दौर में हुआ था.

संवाददाता, पटना: बिहार के भागलपुर जिले की दो महिलाएं मतदाता इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. 120 वर्षीय आशा देवी और 119 वर्ष की मनतुरिया देवी जिनका जन्म गुलामी के दौर में हुआ था. आशा देवी का जन्म एक जनवरी 1905 में जबकि मनतुरिया देवी का 1906 में हुआ है. ये दोनों आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने जा रही हैं. आशा देवी को राज्य की संभवतः सबसे बुजुर्ग मतदाता माना जा रहा है. इस उम्र में भी उनका लोकतंत्र के प्रति यह समर्पण प्रेरणा देने वाला है. 120 साल की आशा देवी व 119 वर्ष की मनतुरिया देवी ने देश में सरकारों को आते-जाते देखा है. भागलपुर जिले के 154-पीरपैंती (अजा) विधानसभा क्षेत्र की मतदाता आशा देवी फेंकू टोला, वार्ड नंबर पांच की निवासी हैं. उनके पति का नाम चलितर मंडल है. जब उनकी उम्र को लेकर सवाल उठे तो भारत निर्वाचन आयोग ने मामले की जांच करायी. जिलाधिकारी की देखरेख में किये गये सत्यापन में यह स्पष्ट हुआ कि आशा देवी जीवित हैं और उनके आधार कार्ड पर दर्ज जन्म तिथि एक जनवरी 1905 सही पायी गयी है. स्थानीय बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) फरजाना खातून द्वारा किये गये स्थलीय सत्यापन में आशा देवी के पड़ोसियों और संबंधित आधार कार्ड पर जन्म तिथि के अभिलेखों से भी पुष्टि हुई. इससे यह प्रमाणित हो गया कि वे वास्तव में 120 वर्ष की हैं और अभी भी लोकतंत्र में अपनी आस्था बनाए हुए हैं. आशा देवी का यह जीवट और लोकतंत्र के प्रति अडिग विश्वास हर मतदाता के लिए एक मिसाल है. उन्होंने देश की आजादी से पहले ब्रिटिश शासन का दौर देखा है और अब आजाद भारत के सबसे बड़े लोकतांत्रिक पर्व में भाग लेने जा रही हैं. इसी तरह से सीवान जिले के बरौली विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 337 पर 119 वर्ष की मनतुरिया देवी का नाम है. चर्चा में आने के बाद इसी जांच बीएलओ से कराया गया. इसमें पाया गया कि मनतुरिया देवी,पति-स्व मुखलाल यादव जिसका नाम एसआइआर में दर्ज है. बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में मतदाता मनतुरिया देवी का भौतिक सत्यापन के क्रम में उपस्थित वार्ड सदस्य और आसपास के ग्रामीणों द्वारा सत्यापन किया गया. मतदाता के आधार कार्ड के अनुसार मनतुरिया देवी की जन्म तिथि पहली जनवरी 1906 है. यह मतदाता सूची में दर्ज 119 वर्ष से मेल खाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel